IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रनों से हराया, रिचर्डसन ने झटके 4 विकेट

India vs Australia: टेस्ट सीरीज में जीत की खुशी से लबरेज भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ करना चाहेंगे और इसमें वह किसी भी तरह की कसर छोड़ने के मूड में नहीं होंगे.

India vs Australia: टेस्ट सीरीज में जीत की खुशी से लबरेज भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ करना चाहेंगे और इसमें वह किसी भी तरह की कसर छोड़ने के मूड में नहीं होंगे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रनों से हराया, रिचर्डसन ने झटके 4 विकेट

IND vs AUS, Live: रोहित शर्मा ने लगाया 38वां अर्धशतक, भारत 100 रन के करीब

खराब शुरुआत के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों के संयुक्त प्रयास के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पार जारी पहले वनडे मैच में भारत के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 288 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में पीटर हैंड्सकॉम्ब (73), शॉन मार्श (59) और उस्मान ख्वाजा (59) का अहम योगदान रहा.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को तीसरे ही ओवर में ही पहला झटका लगा. भुवनेश्वर कुमार ने आठ के कुल स्कोर पर आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (6) को बेहतरीन इनस्विंगर पर बोल्ड कर दिया. यह भुवनेश्वर का वनडे में 100वां विकेट था. 

Advertisment

Ind vs Aus 1st ODI Live Cricket Score Online, India vs Australia 1st ODI Live Cricket Score Streaming: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

  • Jan 12, 2019 15:31 IST

    आखिरकार भारत की जीत की सभी उम्मीदों पर रोहित शर्मा के इस विकेट के साथ पानी फिर गया, स्टॉयनिस की गेंद पर रोहित शर्मा बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन मैक्सवेल के हाथों में गेंद जा गिरी. भारत को 7वां झटका लगा. 



  • Jan 12, 2019 15:28 IST

    रिचर्डसन की गेंद पर जडेजा अपना विकेट गंवा बैठे. जडेजा बड़ा शॉट खेलना चाहते थे और उन्होंने हाथ खोले लेकिन गेंद डीप बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े शॉन मार्श के हाथों में चली गई. जडेजा 8 रन ही बना सके.



  • Jan 12, 2019 15:27 IST

    भारत को इस समय कुछ ऐसे ही ओवर की तलाश थी, जहां भारत के खाते में 12 रन जुड़े. रोहित ने स्टोइनिस के ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका जड़ा.



  • Jan 12, 2019 15:19 IST

    शानदार, रोहित के बल्ले से एक और बाउंड्री. इस बार उन्होंने गेंद को रस्सियों के पार पहुंचा दिया. लायन की गेंद को रोहित ने लॉन्ग ऑन के उपर से दर्शकों के बीच पहुंचा दिया. रोहित के कुछ ऐसे शॉट से भारत का दबाव कुछ कम तो जरूर होगा.



  • Jan 12, 2019 15:14 IST

    मैक्सवेल की हाइ फुलटॉस गेंद पर रोहित ने थर्ड मैन की ओर से बाउंड्री लगाई. भारत को जीत के लिए 96 रन की जरूरत है.



  • Jan 12, 2019 15:07 IST

    रिचर्डसन की गेंद पर रोहित ने दो रन लिए और इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना 22वां शतक भी जड़ दिया है. जब रोहित क्रीज पर मौजूद है, भारत की जीत की उम्मीद बनी हुई है. शतक के बाद हिटमैन और भी काफी आक्रामक हो जाते हैं तो अब आखिरी गेंद तक जीत की उम्मीद की जा सकती है.



  • Jan 12, 2019 15:04 IST

    रिचर्डसन की गेंद पर कार्तिक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे और इसी चक्कर वह अपना विकेट भी गंवा बैठे. कार्तिक ने पुल किया.



  • Jan 12, 2019 14:50 IST

    बेहरनडॉर्फ की गेंद पर कार्तिक ने सिंगल लेकर भारत के 150 रन पूरे किए है, टीम को जीत के लिए 139 रन की जरूरत है और गेंद 91 बची हुई है. भारत को इस समय साझेदारी की जरूरत है.



  • Jan 12, 2019 14:50 IST

    भारत के सामने लक्ष्य बड़ा है. ऐसे में धोनी का जाना भारत के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है. हालांकि क्रीज पर दिनेश कार्तिक आए हैं, लेकिन यहां भारत को अटैकिंग बल्लेबाजी की जरूरत है. साथ ही जरूरत है कि रोहित शर्मा के साथ साझेदारी बनाई जाए. रोहित ने पैर क्रीज पर जम चुके हैं और वह इस समय इस स्थिति में हैं कि बेझिझक बड़े शॉट खेल पाए. तब तक कार्तिक को भी अपने पैर जमाने की कोशिश करनी होगी.



  • Jan 12, 2019 14:50 IST

    रोहित और धोनी के बीच हुई 137 रन की साझेदारी को बेहरनडॉर्फ ने तोड़ा.  अर्धशतक पूरा करने के बाद धोनी एक रन और ही जोड़ पाए थे कि बेहरनडॉर्फ ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करके भारत को चौथा झटका दे दिया. धोनी 51 रन बना पाए.



  • Jan 12, 2019 14:32 IST

    महेंद्र सिंह धोनी के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक आए हैं बल्लेबाजी के लिए. भारत को यहां एक और बड़ी साझेदारी की जरूरत है.



  • Jan 12, 2019 14:29 IST

    रोहित और धोनी के बीच हुई 137 रन की साझेदारी को बेहरनडॉर्फ ने तोड़ा.  अर्धशतक पूरा करने के बाद धोनी एक रन और ही जोड़ पाए थे कि बेहरनडॉर्फ ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करके भारत को चौथा झटका दे दिया. धोनी 51 रन बना पाए. 



  • Jan 12, 2019 14:27 IST

    रोहित शर्मा के बाद धोनी भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह 14 पारियों के बाद अर्धशतक लगाने में सफल रहे. स्टोइनिस की गेंद पर धोनी ने चौका लगाया और वनडे क्रिकेट में 68वां अर्धशतक पूरा किया. धोनी की ओर से यहां कोई जश्न नहीं मनाया गया.



  • Jan 12, 2019 14:23 IST

    30 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं. रोहित 73 और धोनी 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. मेजबान गेंदबाजों ने शुरुआती ओवर में भारत को भले ही बड़े दे दिए हो, लेकिन अब इस जोड़ी ने गेंदबाजों को परेशान कर दिया है.



  • Jan 12, 2019 14:23 IST

    लायन की गेंद  पर रोहित ने हाथ खोला और बैट को स्विंग करते हुए गेंद को मिड विकेट के उपर से बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. टीम को इस समय इस समय जरूरत है कि यह जोड़ी मैदान पर टिकी रहे.



  • Jan 12, 2019 14:17 IST

    रोहित के बाद धोनी भी अर्धशतक के करीब पहुंच गए है. दोनों के बीच एक मजबूत साझेदारी हो गई ​है. शुरुआती तीन झटकों से ये जोड़ी टीम को बाहर निकालने में कामयाब रही है. टीम की रन रेट भी अब बढ़ रही है.



  • Jan 12, 2019 14:09 IST

    रिचर्डसन की गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया और इसी के साथ रोहित शर्मा और उनके बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो गई है. 



  • Jan 12, 2019 14:01 IST

    25 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने तीन विकेट गंवाकर 99 रन बना लिए हैं. रोहित 52 और धोनी 37 रन बनाकर खेल हैं. हालांकि भारत के सामने लक्ष्य बड़ा है. जीत के लिए 190 रन की जरूरत है. लॉयन की गेंद पर 1 रन लेकर रोहित शर्मा ने 26वें ओवर में भारत के 100 रन पूरे किए. 



  • Jan 12, 2019 13:52 IST

    गेंदबाजी में बदलाव किया गया है और ग्लेन मैक्सवेल को गेंद सौंपी गई है. पहली 2 गेंद खाली होने के बाद धोनी ने मैक्सवेल की तीसरी गेंद पर स्वीप शॉट खेला और 4 रन बटोरे. वहीं 5वीं गेंद पर रोहित शर्मा ने बैकवॉर्ड प्वाइंट थर्डमैन पर चौका जड़कर अपना 38वां अर्धशतक पूरा किया.



  • Jan 12, 2019 13:45 IST

    अटैक पर स्टोइनिस आए, पहली गेंद पर धोनी के लिए परेशानी खड़ी हो सकती थी. धोनी ने पुल लगाया.  शॉर्ट मिड विकेट फील्डर ने जंप करने कैच लपका चाहा, लेकिन गेंद पर उनकी उंगलियों के उपर से लगकर निकल गई.



  • Jan 12, 2019 13:45 IST

    भारतीय पारी से अभी तक जितने भी बड़े शॉट लगे हैं, वह सभी बाउंड्री के पार गए. अब जाकर पारी का पहला चौका लगा और यह बाउंड्री निकली धोनी के बल्ले से. धोनी ने कलाईयों को बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए पॉइंट की ओर शॉट खेला.



  • Jan 12, 2019 13:28 IST

    रोहित और धोनी के 50 रन की पार्टनरशिप हो गई है. लेकिन यहां रन रेट 7 से अधिक की जरूरत है, जबकि भारत की 3.3 के करीब चल रही है. हालांकि यह जोड़ी समय समय पर कुछ बड़े शॉट खेलकर इस दबाव को कम करने की कोशिश कर रही है.



  • Jan 12, 2019 13:26 IST

    रोहित ने लायन की गेंद को मिड विकेट के उपर से हिट किया और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. इसी के साथ भारत 50 रन के पार पहुंच गया है. भारतीय पारी में अब तक 4 छक्के लगे हैं. चौके का खाता नहीं खुला है.



  • Jan 12, 2019 13:18 IST

    रोहित के बाद धोनी के बल्ले से बड़ी बाउंड्री निकली. धोनी ने लायन की गेंद पर हाथ खोला और लॉन्ग ऑन की ओर छक्का जड़ा. पारी को संभालने के लिए इस समय क्रीज पर धोनी और रोहित का संघर्ष जारी है.



  • Jan 12, 2019 13:18 IST

    सिडल ने रोहित को शॉर्ट गेंद करवाई, जिसे रोहित ने दर्शकों के बीच पहुंचा दिया. फिलहाल भारत को इस समय कुछ ऐसे ही बड़े शॉट के साथ एक बड़ी साझेदारी की भी जरूरत है. 



  • Jan 12, 2019 13:17 IST

    10 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने तीन विकेट गंवाकर 21 रन बना लिए हैं. रोहित 10 और धोनी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की रन गति इस समय दो रन प्रति ओवर के करीब चल रही है, जबकि उसको 6 से अधिक की जरूरत है. 



  • Jan 12, 2019 13:17 IST

    अटैक पर पीटर सिडल आए है, जिनकी करीब 9 साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है और पहली गेंद पर उन्होंने धोनी के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की. यहां बिल्कुल साफतौर पर दिख रहा था कि बल्ले का अंदरुनी किनारा लगा. लेकिन उन्होंने अपील करने में देरी नहीं लगाई. लंबे समय पीली जर्सी में दिखने के कारण उनका उत्साह यहां साफ दिखा.



  • Jan 12, 2019 12:43 IST

    बेहरनडॉर्फ ने 7वां ओवर मेडन फेंका, महेंद्र सिंह धोनी 13 गेंदे खेलकर 1 रन बना कर खेल रहे हैं वहीं उपकप्तान रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में 6 रन बनाए हैं. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 14/3.



  • Jan 12, 2019 12:39 IST

    रिचर्डसन की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने सिंगल लेकर भारत के लिए 10 हजार रन पूरे किए.



  • Jan 12, 2019 12:39 IST

    तीन झटको के बाद पारी को संभालने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और धोनी पर आ गई है. पैंड्स पर आती लेंथ डिलीवरी पर रोहित ने डीप स्क्वॉयर लेग की ओर हिट किया. जहां मार्श ने कैच लपका. लेकिन उसी समय उनका पैर बाउंड्री से लग गया और जिसे अंपायर ने छक्का करार दिया. इसी बाउंड्री के साथ रोहित ने अपना खाता खोला.



  • Jan 12, 2019 12:34 IST

    भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने आए हैं. बेहरनडार्फ ने इस ओवर में नो बॉल फेंकी और फ्री हिट का फायदा रोहित शर्मा ने उठाया और पारी का पहला छक्का लगाया. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/3.



  • Jan 12, 2019 12:31 IST

    अब मैदान पर बल्लेबाजी करने खुद कप्तान विराट कोहली आए हैं. जेई रिचर्डसन का दूसरा ओवर लेकर आए और शानदार गेंदबाजी करते हुए यह ओवर मेडन रहा. कप्तान फिंच ने बेहरनडॉर्फ को तीसरे ओवर की कमान सौंपी है. इस ओवर में महज 3 रन आए हैं.



  • Jan 12, 2019 12:31 IST

    बेहरनडॉर्फ ने पांचवी गेंद पर LBW की अपील की, हालांकि अंपायर ने इसे नकार दिया, लेकिन तब तक एक रन दौड़कर ले लिया और भारत का इस अतिरिक्त रन के साथ भारत का खाता खुला. ऑस्ट्रेलिया ने अंपायर के निर्णय के खिलाफ रिव्यू लिया और बेहद खराब रिव्यू. ऑस्ट्रेलिया का रिव्यू बेकार हो गया.



  • Jan 12, 2019 12:30 IST

    भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने बेहरनडॉर्फ को गेंदबाजी की कमान सौंपी है. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बेहरनडॉर्फ टीम को बड़ी सफलता दिलाते हुए भारत को पहला झटका दिया है.



  • Jan 12, 2019 12:26 IST

    भारत का ऊपरी क्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया है. नए गेंदबाजों के सामने अक्सर हथियार डाल देने वाली टीम इंडिया ने एक बार फिर अपनी पुरानी आदत को दोहराया है और यहां पर भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है. रिचर्डसन की गेंद पर रायडु LBW हो गए. हालांकि रायडु ने इसके लिए रिव्यू लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा.



  • Jan 12, 2019 12:23 IST

    रिचर्डसन की लगातार शानदार गेंदबाजी जारी, और तीसरी ही गेंद पर कप्तान विराट कोहली का विकेट ले लिया. भारत को दूसरा बड़ा झटका लगा है. रिचर्डसन की गेंद पर कप्तान कोहली ने स्टॉयनिस के हाथों में गेंद थमा दी. अब बल्लेबाजी पर अंबति रायडु आए हैं.



  • Jan 12, 2019 12:17 IST

    अगली ही गेंद पर भारत को बड़ा झटका लगा. रिचर्डसन की गेंद पर शिखर धवन LBW हो गए. इसी के साथ भारत का बड़ा विकेट गिरा. शिखर धवन बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए. भारत को स्कोर 1/1



  • Jan 12, 2019 11:32 IST

    तीसरी गेंद पर स्टोइनिस ने एक और बाउंड्री लगाई. स्टोइनिस इस बाउंड्री के साथ ही अपने अर्धशतक के काफी करीब पहुंच गए हैं. पांचवी गेंद पर एक और चौका पर इस बार मैक्सवेल के बल्ले से. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 288 रन बनाए और भारत के सामने 289 का लक्ष्य रखा.



  • Jan 12, 2019 11:28 IST

    आखिरी ओवर, भुवी ने वाइड गेंद से शुरुआत की. अतिरिक्त गेंद पर स्टोइनिस ने फुल टॉस गेंद को मिड विकेट के उपर से बाउंड्री के पार पहुंचा दिया.



  • Jan 12, 2019 11:28 IST

    49वें ओवर में शमी ने 11 रन लुटाए. मेजबान ने 270 रन बना लिए हैं. आखिरी ओवर बचा है. मैक्सवेल और स्टोइनिस मैदान पर मौजूद हैं.



  • Jan 12, 2019 11:21 IST

    भुवी की गेंद पर यहां कैच का मौका था लेकिन रायडू नहीं पकड़ पाए और गेंद उनके हाथ में लगकर बाउंड्री पार चली गई और ऑस्ट्रेलिया को 6 रन मिल गए. अगली ही गेंद पर एक और शॉट मारने की कोशिश लेकिन इस बार धवन ने कोई गलती नहीं की और कैच पकड़ कर पांचवा झटका दिया.



  • Jan 12, 2019 11:10 IST

    भुवी की गेंद पर स्टोइनिस ने सिंगल लेकर हैंड्सकॉम्ब के साथ अपनी 50 रन की साझेदारी पूरी की. इस साझेदारी का जश्न हैंड्सकॉम्ब ने ओवर की अगली और आखिरी गेंद पर मिड विकेट के उपर से चौका जड़कर मनाया.



  • Jan 12, 2019 11:10 IST

    एक समय कंगारु 45 गेंद तक कोई बाउंड्री नहीं लगा पाए थे, लेकिन अब उनका बल्ला शांत नहीं नहीं रहा. हैंड्सकॉम्ब ने भुवी की गेंद पर अपने बल्ले का मुंह खोला और एक्स्ट्रा कवर की ओर बाउंड्री लगाई.



  • Jan 12, 2019 11:02 IST

    कुलदीप के ओवर की आखिरी गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. शॉर्ट गेंद को हैंड्सकॉम्ब ने बखूबी पढ़ा और लॉन्ग ऑन ने जोरदार बाउंड्री लगाई.



  • Jan 12, 2019 11:01 IST

    45 गेंदों के बाद मेजबान के खेमे से कोई बड़ा शॉट निकला. कुलदीप की गेंद पर स्टोइनिस ने डीप मिड विकेट के उपर से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया. स्टोइनिस अपने घुटने पर नीचे हुए और मजबूत शॉट लगाया.



  • Jan 12, 2019 11:01 IST

    मेजबान की पारी पूरी होने में सिर्फ सात ओवर का खेल बचा है. ऐसे में टीम की रन गति बढ़ जाती है, लेकिन यहां कुछ उल्टा ही देखने को मिल रहा है. पिछले 43 गेंदों पर कोई बाउंड्री नहीं निकली है.



  • Jan 12, 2019 10:49 IST

    कुलदीप यादव 42वां ओवर लेकर आए हैं, तीसरी गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने 1 रन लिया और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 200 रन भी पूरे हो गए.



  • Jan 12, 2019 10:41 IST

    कुलदीप यादव ने शॉन मार्श को शमी के हाथों कैच करवाकर भारत को चौथी सफलता दिलाई. भारत को इस विकेट की सख्त जरूरत थी. अर्धशतक जड़ने के बाद मार्श काफी आक्रामक होते दिख रहे थे और इसी बीच उन्होंने कुलदीप की गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में उठा दिया, जहां शमी आगे की ओर आगे और एक लो कैच लपक लिया. मार्श 54 रन ही बना सके.



  • Jan 12, 2019 10:31 IST

    ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, अर्धशतक लगाने के बाद शॉन मार्श ने कुलदीप यादव की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और मोहम्मद शमी को कैच थमा बैठे. अपनी इस पारी में उन्होंने 54 रन बनाए.



  • Jan 12, 2019 10:30 IST

    हैंड्सकॉम्ब और शॉन मार्श के बीच 50 रन की साझेदारी हो गई है. मेजबान बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. हाल ही रन गति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत को 255 से 260 के बीच का लक्ष्य मिल सकता है.



      
Advertisment