ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने हैदराबाद में भारत के हाथों पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच छह विकेट से हारने के बावजूद अपने गेंदबाजों की तारीफ की है. भारत ने शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया. फिंच ने मैच हारने के बाद कहा, "हमारे पास 20-30 रन कम पड़ गए, खासकर एक विकेट जल्दी ही खोने के बाद हमें साझेदारी को आगे तक ले जाने की जरूरत थी. लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने विकेट लेना जारी रखा."
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: आसान सा लग रहा 237 का लक्ष्य रोहित शर्मा के आउट होते ही दिखने लगा था मुश्किल, फिर ऐसे पलट गई तस्वीर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आए आस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 236 रन ही बनाए थे और भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा था. 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस टारगेट को 48.2 ओवरों में चार विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. भारत को जिताने में केदार जाधव और महेंद्र सिंह धोनी ने अहम भूमिका निभाई. जाधव ने 81 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं धोनी ने भी 59 रनों की जिम्मेदार पारी खेल टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS 1st ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, केदार ने 81 और धोनी ने बनाए 59 रन
आस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने कहा, "हमने गेंदबाजी में अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. मुझे लगता है कि जब हमारे तेज गेंदबाज विकेट निकाल रहे होते हैं तो वे ज्यादा प्रभावी नजर आने लगते हैं, हालांकि कुछ जगहों पर हम चूक गए. लेकिन एक मजबूत टीम के खिलाफ ऐसा होता रहता है."
Source : IANS