बोल्ड होते ही ट्रॉल हुए पृथ्वी शॉ, फैंस को रामायण का मशहूर डायलॉग याद आया

एडिलेड टेस्ट की पहली पारी पृथ्वी शॉ के लिए अच्छी नहीं रही क्योंकि उन्हें मैच की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड कर दिया.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Shaw

शॉ( Photo Credit : फाइल फोटो)

एडिलेड टेस्ट की पहली पारी पृथ्वी शॉ के लिए अच्छी नहीं रही क्योंकि उन्हें मैच की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड कर दिया. पिंक बॉल टेस्ट से पहले ओपनिंग जोड़ी पर कई सवाल उठ रहे थे लेकिन मैनेजमेंट ने शुभमन गिल और लोकेश राहुल से पहले शॉ को ओपनर पहले टेस्ट के लिए चुना. उम्मीद थी कि पृथ्वी शॉ अच्छी पारी खेलेंगे लेकिन वो शून्य पर आउट हुए. हालांकि शॉ के चयन पर भी काफी सवाल उठे थे. इससे पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री बोल चुके थे कि शॉ में सचिन, सहवाग और लारा की झटल है और अब पहले मैच की पहली पारी में  शॉ के शून्य पर आउट होने के बाद फैंस भड़क गए और शॉ को सोशल मीडिया पर ट्रॉल करने लगे.

Advertisment

339436603605803008?ref_src=twsrc%5Etfw">December 17, 2020

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
      
Advertisment