Advertisment

Asia Cup 2018: अफ़गानिस्तान के शहजाद के सामने फीके पड़े भारतीय गेंदबाज

शहजाद ने वनडे क्रिकेट में 2508 रन बनाए हैं जो किसी भी अफगानी बल्लेबाजों में ज्यादा है। शहजाद ने आज भारत के खिलाफ सिर्फ 88 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
Asia Cup 2018: अफ़गानिस्तान के शहजाद के सामने फीके पड़े भारतीय गेंदबाज

मोहम्मद शहजाद (फाइल फोटो)

Advertisment

एशिया कप-2018 के सुपर-4 मैच में भारत के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम ने एक सम्मानजनक 253 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इस पारी में सबसे ज्यादा चर्चा विकेटकीपर और ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद के शानदार शतकीय पारी की हो रही है। मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज उनके विकेट के लिए तरसते दिखे। शहजाद ने भारतीय गेंदबाजों के सामने शुरू से खुलकर खेला और लगातार प्रहार करते हुए 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 124 रन बना डाले। इस पारी के साथ ही शहजाद अफगानिस्तान की तरफ से वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

शहजाद ने वनडे क्रिकेट में 2508 रन बनाए हैं जो किसी भी अफगानी बल्लेबाजों में ज्यादा है। शहजाद ने आज भारत के खिलाफ सिर्फ 88 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।

शहजाद ने इस शतक के साथ ही पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। शहजाद ने जब अपना शतक पूरा किया तो उस वक्त टीम का स्कोर 131 था। इसी तरीके का रिकॉर्ड शाहिद का है जब टीम का 131 पर थी तो उन्होंने शतक पूरा कर लिया था।

मोहम्मद शहजाद का यह 5वां एकदिवसीय शतक है। पूरे मैच के दौरान वह भारतीय गेंदबाजों पर हावी रहे। हालांकि केदार जाधव ने 38वें ओवर में उन्हें अपना शिकार बनाया।

मोहम्मद शहजाद अफगानिस्तान की तरफ से वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज रह चुके हैं। उन्होंने साल 2009 में नीदरलैंड के खिलाफ 110 रनों की पारी खेली थी।

इसके अलावा शहजाद अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 5, रहमत शाह ने 3, करीम सादिक ने 2 और नवरोज मंगल ने 2 शतक लगाए हैं।

और पढ़ें : Asia Cup 2018: धोनी ने दो साल बाद फिर संभाली टीम इंडिया की कमान, कप्तान के तौर पर 200वां वनडे मैच

मोहम्मद शहजाद का वनडे क्रिकेट के अलावा टी-20 फॉर्मेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है। टी-20 में उन्होंने 65 पारियों में करीब 135 के स्ट्राइक रेट से 1,936 रन बना चुके हैं। जिसमें एक शतक और 12 अर्द्धशतक शामिल है।

Source : News Nation Bureau

Cricket एशिया कप India vs Afghanistan अफगानिस्तान मोहम्मद शहजाद Asia Cup 2018 SHAHZAD Mohammad Shahzad ODI Record वनडे क्रिकेट
Advertisment
Advertisment
Advertisment