भारतीय टीम ने यहां आर प्रेमादास स्टेडियम में खेले जा रहे बारिश से बाधित तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 227 रनों का लक्ष्य दिया।
भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन 23 ओवर में मैच पर बारिश का साया पड़ा और मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। कुछ देर बाद मैच शुरू होने पर मुकाबले को 47-47 ओवर कराने का फैसला किया गया।
टीम इंडिया ने पृथ्वी शॉ के 49 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 43.1 ओवर में 225 रन बनाए। लेकिन बारिश के कारण लक्ष्य संशोधित कर 227 किया गया। श्रीलंका की ओर से अकीला धनंजय और प्रवीण जयाविक्रमा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि दुशमंता चमीरा ने दो विकेट लिए तथा चमीका करूणारत्ने और कप्तान दासुन शनाका ने एक-एक विकेट लिया।
भारत की तरफ से पृथ्वी के अलावा इस मुकाबले से डेब्यू करने वाले संजू सैमसन ने 46, सूर्यकुमार यादव ने 40, हार्दिक पांड्या ने 19, नवदीप सैनी ने 15, कप्तान शिखर धवन ने 13, राहुल चाहर ने 13, मनीष पांडे ने 11 और नीतीश राणा ने सात रन बनाए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS