logo-image

लीड्स टेस्ट : भारतीय टीम 78 रनों पर ढेर

लीड्स टेस्ट : भारतीय टीम 78 रनों पर ढेर

Updated on: 25 Aug 2021, 10:35 PM

लीड्स:

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (3/6) और क्रेग ओवरटन (3/14) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दूसरे सत्र में ही भारत की पहली पारी 78 रनों पर ढेर कर दी।

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 105 गेंदों पर एक चौके की मदद से सर्वाधिक 19 रन बनाए, उनके अलावा अजिंक्य रहाणे 54 गेंदो पर तीन चौकों के सहारे 18 रन बनाए।

इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन और ओवरटन के अलावा ओली रोबिनसन और सैम करन ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज जरा भी नहीं टिक सके और पूरी टीम 100 से कम रनों पर सीमट गई।

भारत की पारी में लोकेश राहुल 0, चेतेश्वर पुजारा 1, विराट कोहली 7, ऋषभ पंत दो, रवींद्र जाडेजा 4, मोहम्मद शमी 0, जसप्रीत बुमराह 0 और मोहम्मद सिराज ने 3 रन बनाए, जबकि ईशांत शर्मा ने नाबाद 8 रन बानाए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.