India U19: रियान पराग की पारी बांग्लादेश पर पड़ी भारी, जीता त्रिकोणिय सीरीज

इंडिया अंडर-19 (India Under 19) टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) अंडर-19 टीम को छह विकेट से मात देते हुए त्रिकोणीय सीरीज अपने नाम कर ली है.

author-image
vineet kumar1
New Update
India U19: रियान पराग की पारी बांग्लादेश पर पड़ी भारी, जीता त्रिकोणिय सीरीज

रियान पराग की पारी बांग्लादेश पर पड़ी भारी, जीता त्रिकोणिय सीरीज

इंडिया अंडर-19 (India Under 19) टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) अंडर-19 टीम को छह विकेट से मात देते हुए त्रिकोणीय सीरीज अपने नाम कर ली है. बांग्लादेश (Bangladesh) अंडर-19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया अंडर-19 (India Under 19) टीम के सामने 262 रनों का लक्ष्य रखा जिसे भारत की युवा टीम ने 48.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Advertisment

भारत के लिए सबसे ज्यादा 73 रन कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने बनाए.

और पढ़ें: Article 370: शाहिद अफरीदी के बाद अब सरफराज अहमद ने दिया भड़काऊ बयान, ईद के मौके पर जानें क्या बोले

उन्होंने 66 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्के लगाए. उनके अलावा ध्रूव जुरेल ने 59 नाबाद, दिव्यांश सक्सेना ने 55, यशस्वी जयसवाल ने 50 रनों का योगदान दिया.

बांग्लादेश (Bangladesh) महामुदुल हसन जॉय ने 134 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में नौ चौके और एक छक्का शामिल रहा. परवेज हुसैन ने 64 गेंदों पर 60 रन बनाए. इन दोनों के अलावा शमीम हुसैन (32) और तांजिद हसन (26) ही दहाई के अंक में पहुंच सके.

riyan parag India U19 vs Bangladesh U19 India U19
      
Advertisment