India vs NZ Series : चौथा मैच जीतने के बाद बोले मनीष पांडे, क्लीन स्वीप करना चाहेंगे हम

मनीष पांडेय ने टीम को खराब शुरूआत से उबार कर 36 गेंद में नाबाद 50 रन बनाये.

author-image
Ravindra Singh
New Update
India vs NZ Series : चौथा मैच जीतने के बाद बोले मनीष पांडे, क्लीन स्वीप करना चाहेंगे हम

मनीष पांडेय( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगतार दूसरे मैच में सुपर ओवर में मिली जीत को टीम का कभी हार ना मानने वाले जज्बा करार देते हुए कहा कि उनकी कोशिश श्रृंखला का 5-0 से जीतने की होगी. न्यूजीलैंड की टीम ने एक बार फिर आसानी से लक्ष्य हासिल करने वाली स्थिति से शुक्रवार को यहां मैच गंवा दिया जिससे पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भारत की बढ़त 4-0 की हो गयी.

Advertisment

दोनों टीमें रविवार को श्रृंखला का आखिरी मुकाबले माउंट मौनगानुई में खेलेगी. पांडे ने टीम को खराब शुरूआत से उबार कर 36 गेंद में नाबाद 50 रन बनाये. जिससे भारत ने आठ विकेट पर 165 रन बनाया. उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यही हमारा मंत्र है, सिर्फ इन दो मैचों में नहीं हम किसी भी मैच में आखिरी गेंद तक हार नहीं मानेंगे. अगर आप इस मानसिकता से खेलेंगे तो आपको इस तरह के सुपर ओवर वाले मैच मिलेंगे और आपके पास वहां से जीतने का मौका होगा.’

यह भी पढ़ें-Viral: महेंद्र सिंह धोनी के साथ भरी महफिल में पत्नी साक्षी ने की छेड़खानी, वायरल हुआ वीडियो

यह भी पढ़ें-IND vs NZ: टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद शार्दुल ठाकुर ने दिया बड़ा बयान, चौकन्ने हुए विरोधी

उन्होंने कहा, ‘हम हमारे पर श्रृंखला को 5-0 से जीतने का मौका है और ऐसा करना बेहद ही शानदार होगा. पांचवें मैच में हमारी कोशिश यही होगी. किसी भी टीम ने इससे पहले ऐसा नहीं किया है ऐसे मुझे लगता है इसकी शुरुआत करना शानदार होगा.’ पांडे से जब पूछा गया कि क्या खिलाड़ियों को इस बात का भरोसा था कि वे एक बार फिर सुपर ओवर में जीतेंगे तो उन्होंने कहा, ‘बीच के ओवरों में लगा कि मैच हमारे हाथ से निकल जाएगा. लेकिन पिछले मैच में हम ऐसा करने में सफल रहे थे जिससे हमारा विश्वास और बढ़ा कि हम मैच को सुपर ओवर तक लेकर जा सकते हैं. हम आखिरी के कुछ गेंदों से पहले आश्वस्त थे कि मैच सुपर ओवर में जाएगा.’

India beats New Zealand Manish Pandey India want Clean Sweep Series India vs New Zealand India tour on New Zealand india vs new zealand t20
      
Advertisment