टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा एम एस धोनी का विकल्प ढूंढने का शानदार मौका

कई विशेषज्ञों ने अनौपचारिक रूप से बयान देते हुए कहा है कि धोनी का विश्व कप (World Cup) के बाद खेलना मुश्किल है तो वहीं कई अन्य विशेषज्ञों का मानना है कि वह टीम में रहकर युवा खिलाड़ियों के लिए एक मेंटोर की भूमिका निभा सकते हैं.

author-image
vineet kumar1
New Update
टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा एम एस धोनी का विकल्प ढूंढने का शानदार मौका

वेस्टइंडीज दौरा एम एस धोनी का विकल्प ढूंढने का शानदार मौका

इंग्लैंड (England) के खिलाफ विश्व कप (World Cup) में हुए मैच में खराब प्रदर्शन के बाद से कद्दावर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर चर्चा शुरू हो गई है. टीम प्रबंधन ने यह साफ कर दिया है कि उनसे धोनी ने संन्यास लेने के बारे में बातचीत नहीं की, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ पूर्व कप्तान का जाना कठिन लग रहा है. ऐसे में चयनकर्ताओं के पास भविष्य के लिए उनका विकल्प ढूंढने का अच्छा मौका है और वे युवा ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं. कई विशेषज्ञों ने अनौपचारिक रूप से बयान देते हुए कहा है कि धोनी का विश्व कप (World Cup) के बाद खेलना मुश्किल है तो वहीं कई अन्य विशेषज्ञों का मानना है कि वह टीम में रहकर युवा खिलाड़ियों के लिए एक मेंटोर की भूमिका निभा सकते हैं. 

Advertisment

हालांकि, चयनकर्ताओं को भविष्य के बारे में सोचते हुए 2023 विश्व कप (World Cup) की नींव रखने के लिए पंत जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए. भारत के पास इशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है, लेकिन पंत मौके के हकदार हैं और उनकी प्रतिभा ने कप्तान विराट कोहली को भी प्रभावित किया है.

और पढ़ें: फिर टली वेस्टइंडीज दौरे के लिए चयनकर्ताओं की बैठक, अब इस दिन चुनी जाएगी टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद कोहली ने पंत का बचाव भी किया था. विश्व कप (World Cup) के सेमीफाइनल जैसे अहम मैच में पंत मिशेल सेंटनर की गेंदबाजी पर बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे. 

कोहली ने कहा था, 'उन्होंने हार्दिक के साथ साझेदारी निभाकर स्थिति से बाहर निकलने का अच्छा प्रयास किया. यह देखते हुए कि वह एक युवा खिलाड़ी हैं मैं समझता हूं कि जिस तरह से उन्होंने तीन-चार विकेट लेने के बाद बल्लेबाजी की वो काबिले तारीफ है. जब मैं युवा खिलाड़ी था मैंने भी अपने करियर में बहुत गलतियां की और वह भी सीखेंगे. वह सोचेंगे कि उस स्थिति में वह दूसरा विकल्प भी चुन सकते थे.'

उन्होने कहा था, 'सभी खिलाड़ियों को देश के लिए खेलने पर गर्व है और गलती करने के बाद उन्हें सबसे अधिक निराशा होती है. बाहर से लगता है कि वह एक गलती थी, लेकिन जो गलती करता है उसे सबसे अधिक दुख होता है. मुझे यकीन है कि वह इस बारे में सोचेंगे और अधिक मजबूत होकर निकलेंगे. आप गलतियां करते हैं, आप वो निर्णय लेते हैं जो उस समय सही नहीं होते और उसे मानते हैं.'

और पढ़ें: ICC ने जिम्बाब्वे के क्रिकेट खेलने पर लगाया बैन, इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

युवा खिलाड़ियों को टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करने का मौका देने के लिए वेस्टइंडीज से बेहतर दौरा कौन सा हो सकता है. खासकर विकेटकीपर-बल्लेबाजों को.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन रविवार को होगा. यह दौरा अगस्त में होना है.

Source : IANS

MS Dhoni west indies Cricket News साउथ अफ्रीका वर्सेस इंडिया ODI सीरीज Virat Kohli
      
Advertisment