logo-image

ऋषभ पंत को लेकर एमएमके प्रसाद ने बताया ड्रीम प्लान, धोनी के संन्यास पर कही बड़ी बात

अखिल भारतीय राष्ट्रीय चयन समिति ने वेस्टइंडीज (West indies) दौर के लिए रविवार को यहां भारतीय टीम का ऐलान किया और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को तीनों प्रारूपों के लिए टीम में जगह दी.

Updated on: 21 Jul 2019, 06:02 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने रविवार को कहा कि टीम प्रबंधन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे युवा खिलाड़ियों के कौशल को निखारना चाहता है. अखिल भारतीय राष्ट्रीय चयन समिति ने वेस्टइंडीज (West indies) दौर के लिए रविवार को यहां भारतीय टीम का ऐलान किया और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को तीनों प्रारूपों के लिए टीम में जगह दी. अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी ने पहले ही बता दिया था कि वह दो महीनों के लिए ब्रेक लेंगे.

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने रविवार को स्पष्ट किया कि संन्यास लेने का फैसला पूरी तरह से महेंद्र सिंह धोनी के अधिकार क्षेत्र में आता है लेकिन आने वाले समय में युवा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को विकेटकीपर के तौर पर सभी प्रारूपों में भारत के पहले विकल्प के रूप में ‘तैयार’ किया जायेगा.

एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा, 'धोनी इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं. हमने विश्व कप (World Cup) तक एक रोडमैप तैयार किया था और हमारी आगे की योजनाएं भी तैयार है. हम फिलहाल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैस खिलाड़ियों के कौशल को निखारना चाहते हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कुछ भी गलत नहीं किया जिसके कारण हम उन्हें टीम में शामिल न करें.'

और पढ़ें: विश्व कप फाइनल में ओवरथ्रो विवाद पर पहली बार बोले कुमार धर्मसेना, जानें क्या कहा

एमएस धोनी ने इतनी अटकलबाजियों के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं की लेकिन उन्होंने अगले दो महीनों के लिये खुद को अनुपलब्ध कर दिया क्योंकि वह प्रादेशिक सेना में अपनी रेजीमेंट की सेवा करना चाहते हैं.

एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'संन्यास लेना पूरी तरह से निजी फैसला है. धोनी जैसा महान क्रिकेटर जानता है कि कब संन्यास लिया जाये. भविष्य में क्या किया जायेगा, यह चयन समिति के हाथों में है. मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर ज्यादा कुछ चर्चा करने की जरूरत है. पहली बात, वह उपलब्ध नहीं है. दूसरी, हमने पहले ही युवाओं को तैयार करना शुरू कर दिया था. '

पूर्व कप्तान धोनी की भविष्य की योजनाओं का खुलासा किये बिना एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा कि उनके जैसा महान खिलाड़ी जानता है कि कब संन्यास लिया जाये लेकिन भारतीय क्रिकेट के भविष्य की दिशा चयनकर्ताओं द्वारा ही निर्धारित की जायेगी.

और पढ़ें: वेस्‍टइंडीज में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में शामिल हुए ये 5 चेहरे

पूर्व भारतीय टेस्ट विकेटकीपर चाहते हैं कि आगामी दिनों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को धोनी के नक्शेकदमों पर चलने के लिये ज्यादा से ज्यादा मौके दिये जायें.

एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा, 'ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तीनों प्रारूपों में खेलेंगे इसलिए हमें उनके वर्कलोड को मैनेज करना होगा. किसी समय साहा और केएस भारत पर भी अपनी दोवदारी पेश करेंगे.'

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहले ही टेस्ट में पहली पंसद हैं और अब धोनी के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बन गयी है तो वह सभी तीनों प्रारूपों में पहली पसंद बन गया है. 21 साल का यह खिलाड़ी काफी प्रतिभावान है लेकिन विश्व कप (World Cup) सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के अलावा कई महत्वपूर्ण क्षणों में उसके शाट चयन पर सवाल उठाये गये. हालांकि एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी 32 रन की उनकी पारी की प्रशंसा की जिसमें 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने पांच रन पर तीन विकेट खो दिये थे.

और पढ़ें: शायद अब टीम में न दिखें एमएस धोनी, संन्यास पर एमएसके प्रसाद ने दिया बड़ा बयान

एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा, 'वह बहुत बढ़िया खेला. विशेषकर उस परिस्थिति में, उसने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. '

इस सीरीज में होने वाले टेस्ट मैच के लिए रिद्धिमान साहा की भी टीम में वापसी हुई है.

एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में भारत टीम में शामिल होने के बहुत करीब आए. हमारे यहां एक अलिखित नियम है कि जब कोई सीनियर खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसे वापसी का मौका दिया जाना चाहिए इसलिए हमने साहा को मौका दिया.'

एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने नवदीप सैनी जैसे युवा खिलाड़ियों के चुने जाने पर कहा, 'हमने इंडिया-ए के लिए किए गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन को प्राथमिकता दी है.'

और पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए शिखर धवन की वापसी, BCCI ने किया भारतीय टीम का ऐलान, देखें किसे मिले मौका

वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं.