INDvsSL: आखिरी वनडे जीतने को लेकर आश्वस्त हैं शिखर धवन, विशाखापत्तनम में करो या मरो

श्रीलंका के खिलाफ रविवार को होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
INDvsSL: आखिरी वनडे जीतने को लेकर आश्वस्त हैं शिखर धवन, विशाखापत्तनम में करो या मरो

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (फाइल फोटो)

श्रीलंका के खिलाफ रविवार को होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जीत को लेकर आश्वस्त दिखे। भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा जो सीरीज के विजेता का फैसला करेगा।

Advertisment

मैच की पूर्व संध्या पर सलामी बल्लेबाज धवन ने कहा, 'हमारे पास जिस तरह की प्रतिभा है उसे देखते हुए जब हम एक बार लय में आ जाएं तो हम किसी भी टीम को धराशायी कर सकते हैं।'

भारत को धर्मशाला में खेले गए पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन मोहाली में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने वापसी करते हुए तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी।

धवन से जब पूछा गया कि क्या भारत इस निर्णायक मुकाबले में दबाव में खेलेगा तो उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए फाइनल की तरह है, लेकिन हम इसके आदी हो चुके हैं। हमारी टीम काफी मजबूत है और हमें अपनी योग्यता पर भरोसा है। हम इस मैच में उसी तरह खेलेंगे जिस तरह से बाकी के मैचों में खेलते हैं।'

और पढ़ें: दुबई सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंची पी वी सिंधु, चीन की चेन युफेई को हराया

हालांकि धवन ने कहा कि मेजबान किसी भी तरह से आराम की स्थिति में नहीं है और मेहमानों को हल्के में नहीं ले रही है।

उन्होंने कहा, 'कोलकाता और धर्मशाला से हमने काफी कुछ सीखा है। वह दोनों तेज गेंदबाजों की मददगार विकेट थीं। हम सकारात्मक मानसिकता के साथ गए थे, हालांकि चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं थीं।'

उन्होंने कहा, 'हमने उससे काफी कुछ सीखा। यह अच्छा होता है कि कई बार आप गिरते हैं और फिर उससे बाहर निकलते हुए जीतते हैं।'

और पढ़ें: रविंद्र जडेजा ने बनाए ताबड़तोड़ 154 रन, लगाए एक ओवर में 6 छक्के

HIGHLIGHTS

  • धर्मशाला में खेले गए पहले मैच में भारत हारा था
  • दूसरे वनडे में श्रीलंका को 141 रन से हराया
  • विशाखापत्तनम में सीरीज का आखिरी मैच रविवार को

Source : IANS

India-Sri Lanka ODI Series Cricket shikhar-dhawan Sports Rohit Sharma India-Sri Lanka india sri lanka 3rd odi
      
Advertisment