/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/22/27-gambhir.png)
gautam gambhir
भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाकी बचे 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जहां एक तरफ लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले गौतम गंभीर की 3 टेस्ट मैचों से छुट्टी कर दी गई है, वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है।
Bhuvneshwar Kumar is back in India's 16-man squad for the remaining three Tests against England; Gautam Gambhir has been dropped #INDvENG
— ANI (@ANI_news) November 22, 2016
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ 'विराट' पारी की बदौलत करियर के सर्वश्रेष्ठ पायदान पर पहुंचे कोहली
मंगलवार को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी बचे 3 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में सबसे बड़ा उलटफेर गौतम गंभीर के रूप में हुआ है। पहले टेस्ट में रन नहीं बना पाने वाले सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को बाकी 3 टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है। वहीं टेस्ट टीम से बाहर रहे भुवनेश्वर कुमार को 16 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।
NEWS: 16-member squad for remaining 3 Test matches against England announced
— BCCI (@BCCI) November 22, 2016
यह भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में हुई बल्लेबाज लोकेश राहुल की वापसी, गंभीर पर लटकी तलवार
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 246 रनों से हराया था। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैच की सीरीज में एक-शून्य की बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जाडेजा, रिद्धिमान साहा, करुण नायर, मुरली विजय, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार।
Source : News Nation Bureau