भारतीय फुटबॉल टीम गुरूवार को जारी ताजा फीफा रैकिग में 105वें स्थान पर मौजूद है।
2022 फीफा विश्व कप के पिछले दो क्वालीफाईंग मैचों में अंक हासिल करने की वजह से टीम अपना स्थान बरकरार रखने में कायम रही।
भारत विश्व कप क्वालीफाईंग कार्यक्रम में आगे नहीं बढ़ सकी थी और उसे जून में अफगानिस्तान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था।
भारतीय टीम ग्रुप ई में तीसरे स्थान पर रही थी। भारत ने 1996 में अपनी सर्वश्रेष्ठ रैकिंग 94 हासिल की थी जबकि मार्च 2015 में वह 173वें स्थान पर थी जो उसकी सबसे निचली रैंकिंग थी।
बेल्जियम रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। उसके बाद ब्राजील, फ्रांस, इंग्लैंड, इटली, अर्जेटीना, स्पेन, पुर्तगाल, मेक्सिको और अमेरिका की टीम है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS