Advertisment

बांग्लादेश: टी20 मैचों में एशिया एकादश में साथ नहीं खेलेंगे भारत पाक खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह

बीसीसीआई के संयुक्त सचिव जयेश जार्ज ने गुरूवार को यह जानकारी दी.

author-image
Ravindra Singh
New Update
बांग्लादेश: टी20 मैचों में एशिया एकादश में साथ नहीं खेलेंगे भारत पाक खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह

जयेश जार्ज( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बांग्लादेश में होने वाले दो आधिकारिक टी20 मैचों के लिये विश्व एकादश के खिलाफ संयुक्त एशियाई एकादश टीम में साथ खेलने की संभावना नहीं है. बीसीसीआई के संयुक्त सचिव जयेश जार्ज ने गुरूवार को यह जानकारी दी. ये मैच अगले साल मार्च में बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी वर्ष के जश्न के तहत आयोजित किये जा रहे हैं. बीसीसीआई अपने पांच खिलाड़ियों को दो आधिकारिक मैचों के लिये रिलीज करेगा.

यह भी पढ़ें-AIR India अब नहीं बांटेगा टिकट, पहले चुकाना होगा कर्ज फिर...

जार्ज ने प्रेस ट्रस्ट से कहा,' कोलकाता में गुलाबी गेंद से टेस्ट के दौरान इस बारे में बात की गई. भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के एशियाई एकादश में साथ खेलने की संभावना नहीं है. यह सौरव पर निर्भर करता है क्योंकि वह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बात करेंगे .' ये मैच ढाका में 18 और 21 मार्च को खेले जायेंगे. उसी समय दक्षिण अफ्रीका टीम वनडे श्रृंखला के लिये भारत आयेगी. इसका तीसरा मैच एशियाई एकादश के पहले मैच के दिन ही होगा.

यह भी पढ़ें-बीएचयू के 51 प्रोफेसरों ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध जताया

भारत और पाकिस्तान ने पिछले सात साल से द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला नहीं खेली है. दोनों वैश्विक और उपमहाद्वीपीय टूर्नामेंटों में ही एक दूसरे से खेलते हैं . बीसीसीआई और पीसीबी के संबंध एहसान मनी के उस बयान के बाद बदतर हो गए कि भारत की तुलना में विदेशी टीमों के लिये पाकिस्तान अधिक महफूज है . उन्होंने कराची में कहा था ,' हमने साबित किया है कि पाकिस्तान महफूज है . यदि कोई खेलने नहीं आ रहा है तो उसे साबित करना होगा कि यह असुरक्षित है . इस समय तो पाकिस्तान से ज्यादा भारत में सुरक्षा को लेकर खतरा है.' 

Source : News Nation Bureau

pakistani cricketer Asia XI Bangladesh Indian cricketer
Advertisment
Advertisment
Advertisment