Rakhi Sawant On ICC Champions Trophy 2025: आज यानी की रविवार को इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाले है. आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी 2025 मैच देखने के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है. ऐसे में बॉलीवुड की ड्रामा की क्वीन राखी सावंत भी इस मैच को लेकर चर्चा में आ गई हैं.
आखिर किस टीम को सपोर्ट कर रही राखी सावंत
राखी सावंत ने इस मैच को लेकर ये बताया है कि वो आखिर किस टीम को सपोर्ट कर रही हैं. तो चलिए हम भी देरी न करते हुए आपको भी बता ही देते हैं कि राखी इस मैच में किस टीम के सपोर्ट में हैं. दरअसल, पाकिस्तान पुलिस ऑफिसर और डोडी खान के प्यार में दीवानी राखी सावंत ने बताया है कि वह दोनों टीमों को सपोर्ट कर रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस इंडिया और पाकिस्तान की टीशर्ट भी पहने भी नजर आईं.
वीडियो में मैच के लिए एक्साइटेड नजर आईं राखी
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राखी सावंत अपने हाथ में बैट बॉल लिए हुए नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान एक्ट्रेस बेहद एक्साइटेड भी दिखाई दे रही हैं. वीडियो में राखी कह रही हैं, गेंद है मेरे हाथ में, बैट है मेरे हाथ में और मैं बिलकुल तैयार हूं, इंडिया और पाकिस्तान की टीशर्ट पहन राखी है और मैं दोनों देश को सपोर्ट कर रही हूं, क्योंकि इंडिया की बेटी हूं और पाकिस्तान की होने वाली बहू हूं. मैं तैयार हूं. यहां पर मजा आने वाला है.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार साल 2017 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी. उस समय फाइनल में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रनों से हराया था और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया उस हार का हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.