इंडिया ओपन बैडमिंटन : श्रीकांत समेत सात खिलाड़ी निकले कोविड से संक्रमित, टूर्नामेंट से हुए बाहर

इंडिया ओपन बैडमिंटन : श्रीकांत समेत सात खिलाड़ी निकले कोविड से संक्रमित, टूर्नामेंट से हुए बाहर

इंडिया ओपन बैडमिंटन : श्रीकांत समेत सात खिलाड़ी निकले कोविड से संक्रमित, टूर्नामेंट से हुए बाहर

author-image
IANS
New Update
India Open

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

पुरुष एकल शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत गुरुवार को छह अन्य खिलाड़ियों के साथ कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इन खिलाड़ियों में किदांबी श्रीकांत, रीतिका ठक्कर, अश्विनी पोनप्पा, त्रिसा जॉली, मिथुन मंजूनाथ, सिमरन सिंघी और खुशी गुप्ता के नाम शामिल हैं।

Advertisment

सात खिलाड़ी और उनके संपर्क में आने वाली युगल जोड़ीदार भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। सभी को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत क्वारंटीन में रखा गया है।

गुरुवार को यहां दूसरे दौर का खेल शुरू होने से पहले बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर सुपर 500 चैंपियनशिप में कोविड के मामले मिलने से हड़कंप मच गया।

खिलाड़ियों ने मंगलवार को कोविड का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था, जहां बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने गुरुवार सुबह कोविड परिणामों की घोषणा की। बीडब्ल्यूएफ ने बताया कि, सात खिलाड़ी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment