/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/13/basantraiji-74.jpg)
basant raiji( Photo Credit : बीसीसीआई ट्वीटर)
भारत के सबसे वयोवृद्ध प्रथम श्रेणी क्रिकेटर बसंत रायजी (Basant Raiji) का शनिवार तड़के निधन हो गया. वह 100 साल के थे. रायजी दाएं हाथ के बल्लेबाज थे. 1940 के दशक में रायजी ने कुल 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे और कुल 277 रन बनाए थे. रायजी ने मुम्बई के लिए रणजी ट्राफी में बड़ौदा के खिलाफ पारी की शुरूआत की थी. वह 1941 की बाम्बे पेंटेंगुलर की हिंदुज टीम में रिजर्व खिलाड़ी थे.
BCCI mourns the sad demise of Vasant Raiji. The former first-class cricketer and historian, who turned 100 this year in January, passed away in his sleep.https://t.co/0ywSprK93opic.twitter.com/Z44gmP76X7
— BCCI (@BCCI) June 13, 2020
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रायजी ने लेखन किया था. पेशे से वह हालांकि चार्टर्ड एकाउंटेंट थे. साल 2016 में बीके गुरुदाचार के निधन के बाद रायजी देश के सबसे वयोवृद्ध प्रथम श्रेणी क्रिकेटर बने थे. इस साल 26 जनवरी को रायजी ने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था और इस जश्न में सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ शामिल हुए थे. सात मार्च को जॉन मैनर्स के निधन के बाद रायजी दुनिया के सबसे वयोवृद्ध प्रथम श्रेणी क्रिकेटर बने थे.
My condolences on the passing away of Shri. Vasant Raiji, India’s oldest first-class cricketer. Praying for the family’s strength in this hour of grief 🙏🏻
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 13, 2020
बसंत राय जी के निधन की जानकारी बीसीसीआई की ओर से अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से दी गई है. साथ ही राय जी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया है. बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और इतिहासकार जो जनवरी में ही 100 साल के हुए थे, उनका निधन हो गया है. इसके साथ ही जिस भी खिलाड़ी को उनके निधन की जानकारी मिली, उन्होंने शोक जताया है. इसमें क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के खिलाड़ी भी शामिल हैं.
I met Shri Vasant Raiji earlier this year to celebrate his 100th birthday. His warmth and passion for playing and watching Cricket was endearing.
His passing away saddens my heart. My condolences to his family & friends. pic.twitter.com/fi8dOP7EnI
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 13, 2020
Source : Sports Desk