Advertisment

भारत के सबसे वयोवृद्ध प्रथम श्रेणी क्रिकेटर का 100 साल की उम्र में निधन

भारत के सबसे वयोवृद्ध प्रथम श्रेणी क्रिकेटर बसंत रायजी का शनिवार तड़के निधन हो गया. वह 100 साल के थे. रायजी दाएं हाथ के बल्लेबाज थे. 1940 के दशक में रायजी ने कुल 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे और कुल 277 रन बनाए थे.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Basant Raiji

basant raiji( Photo Credit : बीसीसीआई ट्वीटर)

Advertisment

भारत के सबसे वयोवृद्ध प्रथम श्रेणी क्रिकेटर बसंत रायजी (Basant Raiji) का शनिवार तड़के निधन हो गया. वह 100 साल के थे. रायजी दाएं हाथ के बल्लेबाज थे. 1940 के दशक में रायजी ने कुल 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे और कुल 277 रन बनाए थे. रायजी ने मुम्बई के लिए रणजी ट्राफी में बड़ौदा के खिलाफ पारी की शुरूआत की थी. वह 1941 की बाम्बे पेंटेंगुलर की हिंदुज टीम में रिजर्व खिलाड़ी थे.

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रायजी ने लेखन किया था. पेशे से वह हालांकि चार्टर्ड एकाउंटेंट थे. साल 2016 में बीके गुरुदाचार के निधन के बाद रायजी देश के सबसे वयोवृद्ध प्रथम श्रेणी क्रिकेटर बने थे. इस साल 26 जनवरी को रायजी ने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था और इस जश्न में सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ शामिल हुए थे. सात मार्च को जॉन मैनर्स के निधन के बाद रायजी दुनिया के सबसे वयोवृद्ध प्रथम श्रेणी क्रिकेटर बने थे.

बसंत राय जी के निधन की जानकारी बीसीसीआई की ओर से अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से दी गई है. साथ ही राय जी के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया गया है. बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और इतिहासकार जो जनवरी में ही 100 साल के हुए थे, उनका निधन हो गया है. इसके साथ ही जिस भी खिलाड़ी को उनके निधन की जानकारी मिली, उन्‍होंने शोक जताया है. इसमें क्रिकेट के अलावा अन्‍य खेलों के खिलाड़ी भी शामिल हैं.

Source : Sports Desk

Cricket News bcci basant raiji
Advertisment
Advertisment
Advertisment