इंग्लैंड के खिलाफ हार से निराश विराट कोहली ने कहा, भारत विश्व कप 2019 के लिए तैयार नहीं

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में मिली हार से निराश भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भारत अभी विश्व कप के लिए तैयार नहीं है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
इंग्लैंड के खिलाफ हार से निराश विराट कोहली ने कहा, भारत विश्व कप 2019 के लिए तैयार नहीं

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (फोटो: PTI)

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में मिली हार से निराश भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भारत अभी विश्व कप के लिए तैयार नहीं है।

Advertisment

वेबसाइट 'ईएसपीएन क्रिकइन्फो' की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली का कहना है कि अब से 2019 विश्व कप की शुरुआत तक भारतीय टीम को कई सवालों के जवाब देने हैं।

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने दो वनडे मैचों के बाद 1-1 से बराबर हुई सीरीज में सोमवार रात को अंतिम मैच जीतने के साथ 2-1 से कब्जा जमा लिया। लीड्स मैदान पर खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया।

मैच के बाद कोहली ने कहा, 'हर टीम इस चीज की तलाश करती है। इस प्रकार की सीरीज और ऐसे मैचों में मिली हार हमें बताती है कि हमें सही तौर पर किस क्षेत्र में अधिक मेहनत करने की जरूरत है। हमें इन चीजों में विश्व कप की शुरुआत से पहले सुधार करना है।'

कप्तान कोहली ने कहा, 'हमारे पास अभी 15-16 मैच हैं और हमें अपने खेल को सुधारना होगा। हमें एक साथ मिलकर अपने अच्छे प्रदर्शन में नियमितता लानी होगी और इसी की हम में ललक है। इस मैच को देखा जाए, तो रनों के मामले में हम सही स्थान पर नहीं हैं। हमारा प्रदर्शन पर्याप्त नहीं था।'

वनडे सीरीज के पहले मैच में जीत के बाद दोनों मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।

और पढ़ें: क्या संन्यास लेने वाले हैं MS धोनी? इस वायरल वीडियो ने लगाए कयास 

Source : IANS

Cricket Virat Kohli india enngland odi series 2019 Cricket World Cup
      
Advertisment