ICC रैंकिंग : टेस्ट टीमों की सूची में शीर्ष पर भारत बरकरार

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी टेस्ट टीमों की ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम शीर्ष पर बरकरार है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी टेस्ट टीमों की ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम शीर्ष पर बरकरार है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ICC रैंकिंग : टेस्ट टीमों की सूची में शीर्ष पर भारत बरकरार

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी टेस्ट टीमों की ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम शीर्ष पर बरकरार है। मंगलवार के जारी हुई ताजा सूची में दक्षिण अफ्रीका दूसरे और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे स्थान पर है।

Advertisment

आईसीसी की ओर से जारी रिलीज के अनुसार, भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 अंकों की बढ़त हासिल कर ली है।

इसके अलावा, इस सूची में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पछाड़ते हुए आठवें स्थान पर कब्जा जमा लिया है। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम पहली बार नौवें स्थान पर पहुंची है।

बॉल टेम्परिंग से विवादों में फंसने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने न्यूजीलैंड को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

भारतीय टीम को 10 लाख डॉलर और दक्षिण अफ्रीका को 500,000 डॉलर मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया को 200,000 डॉलर की राशि मिली है। भारतीय टीम ने 2016-17 सीजन में खेले गए 13 टेस्ट मैचों में से 10 में जीत हासिल की थी।

Source : IANS

INDIA ICC Rankings
      
Advertisment