अंडर-19 एशिया कप: भारत ने श्रीलंका को दिया 274 रन का लक्ष्य

हिमांशु राणा (71) और शुभम गिल (70) की बेहतरीन पारियों की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
अंडर-19 एशिया कप: भारत ने श्रीलंका को दिया 274 रन का लक्ष्य

भारत ने टीम श्रीलंका को दिया 274 रनों का लक्ष्य (फाइल फोटो)

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में शुक्रवार को भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 274 रनों का लक्ष्य दिया। हिमांशु राणा (71) और शुभम गिल (70) की बेहतरीन पारियों की मदद से इंडियन टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 273 रन बनाए। भारत के शीर्ष क्रम ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मध्यक्रम और निचला क्रम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका।

Advertisment

राणा के साथ पारी की शुरुआत करने आए पृथ्वी शॉ (39) ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। शॉ को श्रीलंका के प्रवीण जयाविकरमा ने पवेलियन भेजा। भारत के रन बटोरने का सिलसिला यहीं नहीं रुका।

राणा ने इसके बाद शुभम के साथ पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़ते हुए बड़े स्कोर की नींव रखी। जयाविकरमा ने एक बार फिर अपनी टीम को सफलता दिलाई और राणा को पवेलियन वापस भेजा। राणा ने 79 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाया। वहीं 155 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे।

कप्तान अभिषेक शर्मा (29) ने शुभम का साथ दिया और टीम का स्कोर 200 के पार ले गए। लेकिन 209 के कुल स्कोर पर कप्तान पवेलियन लौट गए। जयाविकरमा ने 224 के कुल स्कोर पर शुभम को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।

उनके जाने के बाद भारतीय टीम लड़खड़ा गई और 245 रनों तक उसने अपने सात विकेट गंवा दिए। कमलेश नागरकोटी ने अंतिम ओवरों में 14 गेंदों में 23 रन की पारी खेल टीम को 273 के स्कोर तक पहुंचाया।

श्रीलंका की तरफ से जयाविकरमा और निपुन रनसिका ने तीन-तीन विकेट लिए। तो वहीं थिसारू रासमिका के हिस्से एक विकेट आया।

Source : IANS

Cricket INDIA match under-19 match Sri Lanka
      
Advertisment