ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड रहा खराब, क्या इस बार बदलेगा इतिहास ?

भारतीय क्रिकेट टीम ने आजादी के बाद जिस देश का पहला दौरा किया था वह ऑस्ट्रेलिया था, लेकिन वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड सरीखी टीमों को उनकी सरजमीं पर हराने वाले भारत का 67 साल में भी कंगारुओं के देश में टेस्ट श्रृंखला जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड रहा खराब, क्या इस बार बदलेगा इतिहास ?

टीम इंडिया (सौजन्य : @BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम ने आजादी के बाद जिस देश का पहला दौरा किया था वह ऑस्ट्रेलिया था, लेकिन वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड सरीखी टीमों को उनकी सरजमीं पर हराने वाले भारत का 67 साल में भी कंगारुओं के देश में टेस्ट श्रृंखला जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया है. भारतीय टीम अब टेस्ट श्रृंखला के लिये 11वें दौरे पर ऑस्ट्रेलिया गयी है और इस बार भी टीम के सामने ‘आखिरी किला’ फतह करके इतिहास रचने की चुनौती है.

Advertisment

भारत ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खेली 10 टेस्ट मैच

भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 10 टेस्ट श्रृंखलाएं खेली हैं. इनमें से तीन को वह ड्रॉ कराने में सफल रहा, लेकिन बाकी सात में भारतीय टीम को हार मिली. भारत ने वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों से 1971 में श्रृंखला जीत ली थी, लेकिन आस्ट्रेलिया ऐसा स्थान रहा है जो हमेशा टीम के लिये अबूझ पहेली बना रहा. आस्ट्रेलिया की धरती पर भारत ने अब तक 40 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से वह केवल पांच मैचों में जीत दर्ज कर पाया है जबकि 26 टेस्ट मैचों में उसे हार मिली.

और पढ़ें : IND vs CAXI: अभ्यास मैच में बेदम दिखी भारतीय गेंदबाजी, पुछल्ले बल्लेबाजों ने किया परेशान

नवंबर 1947 से फरवरी 1948 तक आस्ट्रेलिया का पहला

भारत ने स्वतंत्रता मिलने के बाद नवंबर 1947 से फरवरी 1948 तक आस्ट्रेलिया का पहला दौरा किया था. लाला अमरनाथ की टीम के सामने सर डॉन ब्रैडमैन की अजेय टीम थी और परिणाम आशानुकूल रहा. भारत सिडनी में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा, लेकिन बाकी चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. भारत इस देश का अगला दौरा 20 साल बाद कर पाया. मंसूर अली खां पटौदी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को 1967-68 में चारों टेस्ट मैच में करारी हार झेलनी पड़ी थी। इनमें से एडिलेड में खेले गये पहले टेस्ट मैच में चंदू बोर्डे ने टीम की अगुवाई की थी.

इसके 10 साल बाद 1977-78 में भारत जब तीसरी बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गया तो तब उसने पहली बार वहां टेस्ट मैच जीता. ब्रिस्बेन और पर्थ में पहले दो टेस्ट मैच गंवाने के बाद बिशन सिंह बेदी के नेतृत्व वाली टीम ने मेलबर्न और सिडनी में अगले दोनों मैच जीतकर श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी, लेकिन एडिलेड में खेले गये पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भारत 47 रन से हार गया.

भारत ने एमसीजी में 222 रन से जीत दर्ज की

भारत की ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर दर्ज की गयी पहली जीत यादगार थी. भारत ने एमसीजी में 222 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के नायक लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर थे जिन्होंने मैच में 12 विकेट लिये। सुनील गावस्कर ने भी दूसरी पारी में शतक जमाया. ऑस्ट्रेलिया के सामने 387 रन का लक्ष्य था, लेकिन बाबी सिम्पसन की टीम 164 रन पर ढेर हो गयी थी। सिडनी में भारत ने पारी और दो रन से जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को सन्न कर दिया था.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिर से चंद्रा, बेदी और ईरापल्ली प्रसन्ना की बलखाती गेंदों के जाल में फंस गये थे. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के अगले दो दौरों में तीन-तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखलाएं खेली और दोनों को ड्रॉ कराने में सफल रहा। गावसकर जनवरी-फरवरी 1981 के दौरे में कप्तान थे। भारत सिडनी में पहला टेस्ट हार गया, लेकिन मेलबर्न में तीसरा और आखिरी मैच 59 रन से जीतकर श्रृंखला 1-1 से बराबर करने में सफल रहा.

यह टेस्ट गुंडप्पा विश्वनाथ की 114 रन की पारी और कपिल देव के 28 रन देकर पांच विकेट की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी के लिये याद किया जाता है. इसके लगभग पांच साल बाद 1985-86 के दौरे में कपिल देव की भारतीय टीम ने तीनों टेस्ट मैच ड्रॉ कराये थे. मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 1991-92 में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 0-4 से करारी हार का सामना करना पड़ा.

भारत को ‘व्हाइटवाश’ की शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी

अंतिम भारत ने सचिन तेंडुलकर के नेतृत्व में 1999-2000 में जब तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा किया तो उसे ‘व्हाइटवाश’ की शर्मिंदगी झेलनी पडी थी। भारत तीनों मैच बड़े अंतर से हार गया था. सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने 2003 में ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद एडिलेड में अगला टेस्ट मैच जीतकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी टेस्ट श्रृंखला में बढ़त बनायी.

इसे भी पढ़ें : BCCI ने नहीं बढ़ाया कोच रमेश पवार का कॉन्ट्रैक्ट, मांगे महिला टीम कोच के लिए नए आवेदन, इन 3 नामों पर विचार

राहुल द्रविड की 233 और वीवीएस लक्ष्मण के 148 के शतकों के अलावा अनिल कुंबले और अजित अगरकर ने अच्छी गेंदबाजी करके भारत की जीत में अहम भूमिका निभायी थी. मेलबर्न में बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम नौ विकेट से हार गयी और सिडनी में आखिरी मैच में बेहतर स्थिति में होने के बावजूद स्टीव वॉ ने उसे जीत से वंचित कर दिया. इस तरह से यह श्रृंखला 1-1 से बराबर रही थी.

हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच विवाद के कारण चर्चा रहा यह सीरीज

भारत का 2007-08 का दौरा हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच विवाद के कारण चर्चा में रहा था. अंपायरों के कुछ गलत फैसलों का भी भारत को खामियाजा भुगतना पड़ा जिससे वह मेलबर्न और सिडनी में पहले दो मैच हार गया. पर्थ में तीसरा मैच भारत ने 72 रन से जीता, लेकिन एडिलेड टेस्ट ड्रा होने से परिणाम 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद 2011-12 में 4-0 से क्लीन स्वीप करके भारतीयों को करारा झटका दिया था क्योंकि भारत के लिये यह जीत का सबसे अच्छा अवसर माना जा रहा था. भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह नाकाम रहे जिसका आस्ट्रेलिया ने पूरा फायदा उठाकर बोर्डर-गावसकर ट्रोफी अपने पास रखी। भारत ने एक साल बाद हिसाब बराबर करके 4-0 से क्लीन स्वीप किया, लेकिन बोर्डर-गावसकर ट्रोफी बरकरार रखना विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों के नेतृत्व वाली टीम के लिये अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी.

Source : PTI

India vs Australia Test Series INDIA India Tour Australia india vs cricket australia India Australia australia
      
Advertisment