U19 Asia Cup 2018: भारत ने यूएई को 227 रन से दी करारी शिकस्त

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर यूएई को 33.5 ओवर में 127 रन पर ढेर कर दिया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
U19 Asia Cup 2018: भारत ने यूएई को 227 रन से दी करारी शिकस्त

भारत ने यूएई को 227 रन से दी करारी शिकस्त

देवदत्त पडिकल (121) और अनुज रावत (102) के शतकों के बाद सिद्धार्थ देसाई (24/6) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 227 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने शनिवार को अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 171 से पराजित किया था। 

Advertisment

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर यूएई को 33.5 ओवर में 127 रन पर ढेर कर दिया। 

यूएई के लिए अली मिर्जा ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। उनके अलावा फिजी जॉन ने 24, कप्तान फहद नवाज ने 22 और वसी शाह ने 15 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके।

और पढ़ेें:  भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज को लेकर PCB पर भड़के IPL चेयरमैन, कहा- पैसा देने का सवाल ही नहीं उठता 

भारत की ओर से देसाई ने 24 रन देकर छह विकेट झटके और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला। उनके अलावा राजेश मोहंती, साबिर खान, अजय गंगापुरम और समीर चौधरी को एक-एक विकेट मिले। 

इससे पहले, भारत ने रावत और पडिकल के शतकों की मदद से छह विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया। 

पडिकल ने 115 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्के जबकि रावत ने 115 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्के उड़ाए। कप्तान पवन शाह ने 45, समीर चौधरी ने 42 और अयुष बदोनी ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया।

और पढ़ें:  टीम में चयन न होने पर दुखी हुए करुण नायर, कहा- इंग्लैंड में टीम प्रबंधन से नहीं था संपर्क 

संयुक्त अरब अमीरात के लिए अलीशान श्रफु और आरोन बेंजामिन ने दो-दो जबकि प्लानीपन मियप्पन और रोनक पनोली ने एक-एक विकेट चटकाए। 

Source : IANS

under 19 asia cup UAE ODI Team Savar Siddharth Desai Devdut Padikkal Anuj Rawat
      
Advertisment