Advertisment

साल 2018 में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए टीम इंडिया का यह रहा पूरा शेड्यूल

इन साल सबसे रोमांचक और तेज क्रिकेट आपको आईपीएल 2018 में देखने को मिलेगा। इसके अलावा अंडर 19 विश्व कप भी इसी साल केला जाएगा जिसमें भारत चौथी बार खिताब पर कब्जा करना चाहेगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
साल 2018 में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए टीम इंडिया का यह रहा पूरा शेड्यूल
Advertisment

साल 2018 भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास साल रहने वाला है। इस साल टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जाकर विदेशी धरती पर खुद को साबित करेगी तो वहीं वेस्टइंडिज की टीम अक्टूबर में भारत आएगी।

इसके अलावा इस साल कई घरेलू टूर्नामेंट भी केला जाना है। ईरानी कप, देवधर ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी इसी साल होगा।

इन सबके अलावा सबसे रोमांचक और तेज क्रिकेट आपको आईपीएल 2018 में देखने को मिलेगा। इसके अलावा अंडर 19 विश्व कप भी इसी साल केला जाएगा जिसमें भारत चौथी बार खिताब पर कब्जा करना चाहेगी।

1-भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
भारत का दक्षिण अफ्रीका का दौरा साल 2018 का भारतीय टीम का पहला दौरा होगा। साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया को 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैच खेलना है। पहला टेस्ट 5 से और वनडे सीरीज 1 फरवरी से शुरू होगी।

2-अंडर 19 विश्व कप
न्यूजीलैंड में 13 जनवरी से 3 फरवरी तक अंडर 19 विश्व कप खेला जाएगा। टीम इंडिया पृथ्वी शॉ की अगुवाई में चौथी बार चैंपियन बनने की कोशिश करेगी।

3-सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी जनवरी में खेला जाएगा। यह टी20 टूर्नामेंट 7 से 27 जनवरी तक होगा।

4-ईरानी कप
14 से 18 फरवरी को रणजी चैंपियन विदर्भ और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप खेला जाएगा।

5-देवधर ट्रॉफी
14 से 18 मार्च को देवधर ट्रॉफी खेली जाएगी। ये 50 ओवर की नॉक-आउट प्रतियोगिता में नॉर्थ जॉन, साउथ जॉन, ईस्ट जॉन, वेस्ट जॉन और सेंट्रल जॉन की टीमें खेलती हैं।

6-आईपीएल 11
4 अप्रैल से 31 मई आईपीएल टूर्नामेंट होगा। इस साल आईपीएल 11 में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी हो रही है।

7-इंग्लैंड बनाम भारत
टीम इंडिया को 3 जुलाई से 11 सितंबर तक इंग्लैंड में सीरीज खेलनी है।

और पढ़ें: सेना पर BJP सांसद नेपाल सिंह के बिगड़े बोल, कहा- ये तो रोज मरेंगे

8-वेस्टइंडीज बनाम भारत
अक्टूबर में वेस्टइंडीज टीम भारत आएगी। इससे ज्यादा जानकारी इस सीरीज को लेकर किसी ने नहीं दी है।

9-ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
इस साल के अंत में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। स्टीवन स्मिथ और विराट कोहली की टीम का मुकाबला दिलचस्प होगा। अभी सीरीज की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

और पढ़ें: दिल्ली और उत्तर भारत कोहरे की चपेट में, कई फ्लाइट्स-ट्रेनें लेट

Source : News Nation Bureau

INDIA South Africa Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment