अगर खिलाड़ी चाहे तो बना सकता क्रिकेट और विज्ञापन के बीच संतुलन: विराट कोहली

कोहली ने कहा कि खिलाड़ी के लिए क्रिकेट और व्यवसायिक हितों में संतुलन बनाना अहम होता है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अगर खिलाड़ी चाहे तो बना सकता क्रिकेट और विज्ञापन के बीच संतुलन: विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Source- File Photo)

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उन विचारों को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि विज्ञापनों पर ज्यादा समय बिताना एक क्रिकेटर के लिए ध्यान भंग करने वाला हो सकता है. कोहली कई ब्रैंड के विज्ञापन करते हैं और कुछ तो उनके खुद के उपक्रम हैं. कोहली ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘जब मैं रोग्न (कपड़ों का उनका ब्रैंड) से जुड़ा था तो मैं 25-26 साल का था. इसके बाद भी लोगों को लगता कि मैं 25 साल की उम्र में बिजनस से जुड़ रहा हूं और इसके लिए मेरी उम्र बहुत कम है.’

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर व्यवसाय के लिए कोई उम्र की सीमा नहीं है क्योंकि आप जब भी बिजनेस शुरू करते हो, आपको इसे बढ़ाना होता है. यह एक वाक्यांश (Saying) है कि आपको एक विशेष उम्र के बाद ही बिजनस करना चाहिए. मैं इसमें विश्वास नहीं रखता.’

कोहली ने कहा कि खिलाड़ी के लिए क्रिकेट और व्यवसायिक हितों में संतुलन बनाना अहम होता है.

और पढ़ें: महिला वर्ल्ड T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार रिकॉर्ड बनाने वाली हरमनप्रीत ने कहा- लंबा सफर तय करना है 

उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं मानता कि आप खेलते हुए प्रायोजन नहीं कर सकते. मैं इन सबमें विश्वास नहीं रखता. अगर आपके पास सीमित समय है तो आपको पता होना चाहिए कि आप इस सीमित समय में अपने उत्पाद को कैसे आगे बढ़ा सकते हो.’

विराट कोहली को फिलहाल वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है और वह अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं.

और पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से की अपील, भारत को द्विपक्षीय सीरीज के लिए करे राजी 

उन्होंने हाल में सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए फोटो शेयर किया था जिसमें वह अपनी पत्नी और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे.

Source : News Nation Bureau

India Tour of Australia India national cricket team Cricket india vs australia Virat Kohli
      
Advertisment