भारत की महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर बाथ को शुक्रवार को लाइटवेट कटेगरी के राउंड ऑफ-16 मुकाबले में हार मिली।
कोकूगिकान एरेना में सिमरनजीत का सामना थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंडी से था। सिमरनजीत यह मैच 0-5 से हार गईं। इस तरह ओलंपिक में उनका सफर यहीं समाप्त हो गया।
भारत के लिए पूजा रानी और लवलीना बोर्गोहेन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। लंदन ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली दिग्गज एमसी मैरीकोम हालांकि बाहर हो चुकी हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS