Advertisment

टीम इंडिया की 3-1 की जीत पर राष्ट्रपति से लेकर सचिन तेंदुलकर ने दिया बधाई संदेश

भारत ने इंग्लैंड को अहमदाबाद टेस्ट मैच में एक पारी और 25 रन से हराकार सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Ind Wins match

टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत ने इंग्लैंड को अहमदाबाद टेस्ट मैच में एक पारी और 25 रन से हराकार सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है. अब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप कगे फाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से पीछे थी लेकिन वापसी करते हुए उन्होंने अपने नाम ट्रॉफी की.  सीरीज में 32 विकेट और शानदार बल्लेबाजी करने वाले आर अश्विन को मैन ऑफ दै सीरीज चुना गया जबकि शतक लगाने वाले ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया है. इस सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में खेला गया था, जिसे जीतकर इंग्लैंड ने 1-0 की लीड ले ली थी लेकिन भारत ने चेन्नई में ही खेले गए दूसरा टेस्ट मैच जीतते हुए बराबरी कर ली थी. इसके बाद भारत ने अहमदाबाद का रुख किया था और दिन-रात के टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर 2-1 की लीड बना ली थी। अब भारत ने एक और जीत के साथ सीरीज भी अपने नाम किया और साथ ही साथ टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में स्थान पक्का किया.

ये भी पढ़ें: IPL 2021: इतने दिनों तक चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी कमरे में रहेंगे बंद, जानिए क्यों

टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से पीछे थी लेकिन वापसी करते हुए उन्होंने अपने नाम ट्रॉफी की. साल 1972/73 में भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था और इस सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे थी. इसके बाद साल 2000/01 में ऐसा हुआ था जब भारतीय टीम 0-1 से पीछे और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. साल 2015 के बाद से टीम इंडिया के साथ यहीं देखने को मिला है कि भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच हारने के बाद सीरीज में वापसी की है. साल 2015 के बाद से ये चौथा मौका है जब टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच हारकर जीत दर्ज की है. इस बीच विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ये कारनामा किया है.

ये भी पढ़ें : IPL 2021 : आईपीएल 14 के पहले मैच में ये हो सकती है दिल्‍ली कैपिटल्‍स की प्‍लेइंग इलेवन 

साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ ऐसा हुआ था जब टीम इंडिया को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था और फिर सीरीज को भारत ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 में घरेलू सीरीज में हुआ था जहां कंगारु टीम ने भारत को पहला टेस्ट मैच हरा दिया था. जिसके बाद फिर से टीम इंडिया ने सीरीज के टेस्ट मैच में वापसी की और 2-1 से ट्रॉफी पर कब्जा किया. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी ऐसा ही हुआ था जब पिंक बॉल टेस्ट मैच को भारत ने गंवा दिया था. जिसके बाद विराट कोहली स्वदेश लौट गए थे और फिर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर हराकर इतिहास रचा था.

Source : Sports Desk

ind-vs-eng
Advertisment
Advertisment
Advertisment