भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मैच यानी ब्रिस्बेन टेस्ट मैच भारत ने जीत लिया. न्यूज नेशन अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों के कोच साथ जुड़ने वाला है और जीत का जश्न मनने वाला है. चार मैच की सीरीज 2-1 पर खत्म हुई. भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. अब ये पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने लगातार दो बार मेजबान टीम को सीरीज हराई है. साल 2018-19 की सीरीज भारत ने जीती थी जबकि इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इतिहास बनाया. 32 सालों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन के मैदान पर हारी है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बारी में 369 रन बनाए जबकि भारत अपनी पारी में 336 पर ढेर हुई. 33 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 बनाए और भारत को 328 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इससे पहले एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न टेस्ट भारत ने जीता. सिडनी टेस्ट ड्रॉ और ब्रिस्बेन टेस्ट जीत के साथ खत्म हुआ.
ये भी पढ़ें: ICC Test Championship: भारत के पास लॉर्ड्स में खेलने का अच्छा मौका, जानिए आंकड़े
अब न्यूज नेशन की टीम भारतीय खिलाड़ियों के कोच से खास बात चीत करने वाली है. इस शो को आप दोपहर दो बचे से न्यूज नेशन पर लाइव देख सकते हैं जहां ऋषभ पंत के कोच से तारिक सिन्हा से बात होगी, कुलदीप यादव के कोच, मयंक अग्रावाल के कोच बैंगलोर से जुड़ने वाले हैं. शुभमन गिल के परिवार वाले साथ ही नवदीप सैनी के माता पिता भी जीत के जश्न में न्यूज नेशन के साथ होंगे. इसके अलावा टीम इंडिया की दीवार चेतेश्वर पुजारा के पिता अरविंद पुजारा जबकि रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड भी शामिल होने वाले हैं.
Source : Sports Desk