भारतीय क्रिकेट टीम ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे और एवं आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. भारत को जीतने के लिए 328 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला था जो उसने मैच के आखिरी दिन मंगलवार को सात विकेट खोकर आखिरी सत्र में हासिल कर लिया. गाबा में ऑस्ट्रेलिया को 32 साल बाद हार मिली है. भारत की इस जीत के बाद दिग्गजों ने प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी.
Source : Sports Desk