Ind Vs Ban: विराट कोहली की कप्तानी में भारत की 15वीं जीत, बांग्लादेश को 208 रनों से हराया

बतौर कप्तान विराट कोहली की 15वीं जीत है। साथ ही कोहली की कप्तानी में कोहली की यह लगातार छठी सीरीज में जीत है। पिछले 19 मैचों से टीम इंडिया अपराजित है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
Ind Vs Ban: विराट कोहली की कप्तानी में भारत की 15वीं जीत, बांग्लादेश को 208 रनों से हराया

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट 208 रनों से जीत लिया है। भारत की ओर से मिले 459 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में केवल 250 रनों पर सिमट गई।

Advertisment

बतौर कप्तान विराट कोहली की 15वीं जीत है। साथ ही कोहली की कप्तानी में कोहली की यह लगातार छठी सीरीज में जीत है। पिछले 19 मैचों से टीम इंडिया अपराजित है।

भारत ने रविवार को अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 159 रनों पर घोषित कर बांग्लादेश को 459 रनों का लक्ष्य दिया था।

चौथे दिन के स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 103 रनों से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम ने पांचवें दिन के पहले सत्र में दो विकेट गंवाकर सोमवार को लंच तक 99 रन जोड़े थे। मेहमान टीम को दिन का पहला झटका तीसरे ओवर में ही शाकिब अल-हसन (22) के रूप में लगा। शाकिब को 106 के कुल योग पर रवींद्र जडेजा ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा।

शाकिब के बाद क्रीज पर आए पहली पारी के शतकवीर कप्तान मुश्फिकुर रहीम (23) ने महमुदुल्ला (64) के साथ बांग्लादेश को मुश्किल से पार लगाने की कोशिश की और पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। लेकिन, रविचंद्रन अश्विन ने मुश्फिकुर की पारी का अंत कर मेहमान टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। मुश्फिकुर 162 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे।

इसके बाद पहले सत्र में बांग्लादेश ने कोई विकेट नहीं गंवाया। महमुदुल्ला और शब्बीर रहमान (22) ने संभलकर खेलते हुए भोजनकाल तक छठे विकेट के लिए 40 रन जोड़े थे।

यह भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश टेस्ट में विराट कोहली ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

भोजनकाल के बाद बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ाने उतरे महमुदुल्ला और शब्बीर टीम के खाते में 11 ही रन ही और जोड़ पाए थे कि 213 के कुल योग पर इशांत ने शब्बीर को पगबाधा आउट कर टीम का छठा विकेट गिराया।

इसके बाद इशांत ने महमुदुल्ला को भी अधिक देर तक मैदान पर टिकने का मौका नहीं दिया। 77वें ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने इशांत की गेंद पर महमुदुल्ला को लपककर मेहमान टीम को बड़ा झटका दिया। महमुदुल्ला ने अपनी पारी में खेली गई 149 गेंदों पर सात चौके लगाए।

महमुदुल्ला के आउट होने के बाद आए बांग्लादेश की टीम के बल्लेबाज मेहंदी हसन (23), ताइजुल इस्लाम (6) को जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। टीम के आखिरी बल्लेबाज तस्कीन अहमद (1) का विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने बांग्लादेश की पारी को 250 रनों पर समेट दिया।

भारत के लिए बांग्लादेश की दूसरी पारी में अश्विन और जडेजा ने चार-चार विकेट लिए, जबकि इशांत को दो विकेट मिले।

यह भी पढ़ें: अश्विन दूसरी पारी में अपनी गेंदबाजी से संतुष्ट, ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली (204), मुरली विजय (108), रिद्धिमान साहा (106), चेतेश्वर पुजारा (83), अंजिक्य रहाणे (82), रवींद्र जडेजा (नाबाद 60) की बेहतरीन पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 687 रनों पर घोषित की थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पहली पारी 388 रनों पर समाप्त कर दी थी।

(IANS इनपुट के साथ)

HIGHLIGHTS

  • कप्तान के तौर पर विराट कोहली की 15वीं जीत, लगातार छठी सीरीज में जीत
  • पिछले 19 मैचों से अपराजित है टीम इंडिया, कोहली बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'

Source : News Nation Bureau

india-vs-bangladesh Virat Kohli Team India Hyderabad test
      
Advertisment