टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए चेतावनी जारी की है. लक्ष्मण ने कहा कि टी20 सीरीज में टीम इंडिया को बांग्लादेश से जबरदस्त टक्कर मिलेगी. लक्ष्मण का मानना है कि क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश से काफी सतर्क रहना होगा.
ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाने के बाद बोले मोहम्मद शमी, टीम को अपनी धुन पर नचाने में आता है मजा
वीवीएस लक्ष्मण ने एक टीवी चैनल पर बोला, "मुझे लगता है भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली सीरीज में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले ज्यादा अनुभवी हैं और ज्यादातर बांग्लादेश के खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं."
ये भी पढ़ें- इमरान खान के पाकिस्तान में पुलिस ने ली दो लोगों की जान, वायरल हुआ वीडियो
वेरी-वेरी स्पेशल ने आगे कहा, "बांग्लादेश की टीम बीते सालों में बहुत ही ज्यादा बेहतर हुई है और उनको हल्का आंकने की गलती बिल्कुल नहीं की जा सकती है. खासकर यह देखते हुए की भारतीय टीम को बांग्लादेश ने हमेशा ही टी-20 में कड़ी टक्कर दी है."
ये भी पढ़ें- Video: मस्जिद में काम पर जुटे थे लोग, अचानक दीवार तोड़कर अंदर आ घुसी...
भारत के दौरे पर आ रही बांग्लादेश टीम को यहां 3 मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश का भारत दौरा 3 नवंबर से शुरू हो रहा है जो 26 नवंबर तक चलेगा.
भारत बनाम बांग्लादेश शेड्यूल
पहला टी20- 3 नवंबर, दिल्ली
दूसरा टी20- 7 नवंबर, राजकोट
तीसरा टी20- 10 नवंबर, नागपुर
पहला टेस्ट- 14 से 18 नवंबर, इंदौर
दूसरा टेस्ट- 22 से 26 नवंबर, कोलकाता
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो