World Cup में भारत की दावेदारी को लेकर सौरभ गांगुली ने कही बड़ी बात, जानें क्या कहा

इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) के साथ सभी खेल रिश्ते तोड़ने की मांग की थी.

इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) के साथ सभी खेल रिश्ते तोड़ने की मांग की थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup में भारत की दावेदारी को लेकर सौरभ गांगुली ने कही बड़ी बात, जानें क्या कहा

2019 World Cup: भारत की दावेदारी को लेकर सौरभ गांगुली ने कही बड़ी बात

विश्व कप (World Cup 2019) में पाकिस्तान (Pakistan) के साथ मैच न खेलने की मांग का समर्थन करने वाले पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने अब भारतीय टीम के लिए विश्व कप (World Cup 2019) की दावेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले टूर्नामेंट को लेकर सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि भारत विश्व कप (World Cup 2019) में जीत का प्रबल दावेदार है और बेहतरीन लय में भी है. एचसीएल फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में शामिल होने के मौके पर सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा भारत विश्व कप (World Cup 2019) में जीत का प्रबल दावेदार है.

Advertisment

सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, ‘भारत विश्व कप (World Cup 2019) में जीत का प्रबल दावेदार है, टीम ने पिछले छह-सात महीनों में अच्छा क्रिकेट खेला है. वे विश्व कप (World Cup 2019) के लिए अच्छी तरह तैयार है.’

सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, ‘यह सर्वश्रेष्ठ संभावित टीम है, सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसलिए ही वे टीम में हैं.’

और पढ़ें: World Cup में भारत-पाक मैच खेलने को लेकर हरभजन से अलग राय रखते हैं गावस्कर, जानें क्या

इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) के साथ सभी खेल रिश्ते तोड़ने की मांग की थी. इस हमले में 40 सीआरपीएफ कर्मियों की मौत हो गई थी.

सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने हरभजन सिंह की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि विश्व कप (World Cup) के एक मैच में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ नहीं खेलने से भारत की संभावनाओं पर असर नहीं पड़ेगा.

सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा,‘यह 10 टीमों का विश्व कप (World Cup 2019) है और प्रत्येक टीम अन्य टीम के साथ खेलेगी और मुझे लगता है कि अगर भारत विश्व कप (World Cup) में एक मैच नहीं खेलता है तो यह उसके लिए कोई मुद्दा होगा.’

सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आईसीसी (ICC) के लिए भारत के बिना विश्व कप (Cricket World Cup 2019) में जाना काफी मुश्किल होगा. लेकिन आपको यह भी देखना होगा कि क्या भारत में आईसीसी (ICC) को ऐसी चीज करने से रोकने की ताकत है. लेकिन निजी तौर पर मुझे लगता है कि कड़ा संदेश दिया जाना चाहिए.’

और पढ़ें: Syed Mushtaq Ali Trophy 2019: रेलवे के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने खेली आतिशी पारी, टी20 में जड़ा शतक 

सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि भारत को पड़ोसी देश से सभी संबंध तोड़ देने चाहिए.

भारतीय टीम पांच जून को साउथैम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप (World Cup 2019) अभियान की शुरुआत करेगी. इस कार्यक्रम में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत भी मौजूद थे.

Source : News Nation Bureau

Cricket News live-score Sourav Ganguly Cricket South Africa world cup cricket world cup
Advertisment