भारत की अनहत ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और 1 से 4 जुलाई के बीच हैम्बर्ग में आयोजित जर्मन जूनियर ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप सुपर सीरीज प्रतियोगिता अपने नाम की।
लड़कियों के अंडर 15 वर्ग में फाइनल में 14 वर्षीय अनहत ने मिस्र के मलक समीर को 3-0 से हराया। वह सेमीफाइनल में मलेशिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त व्हिटनी इसाबेल विल्सन और क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम की सवाना मोक्सहम को 3-1 से हराकर फाइनल में पहुंचीं थी।
अनहत ने 46 राष्ट्रीय सर्किट खिताब, 2 राष्ट्रीय चैंपियनशिप और 9 अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS