जानें अपना 200वें मैच में रिकॉर्ड बनाने के बाद क्या बोली मिताली राज

मिताली राज (Mithali Raj) शुक्रवार को 50 ओवरों के प्रारूप में अंतर्राष्ट्रीय मैचों का दोहरा शतक जमाने वाली पहली महिला बन गईं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जानें अपना 200वें मैच में रिकॉर्ड बनाने के बाद क्या बोली मिताली राज

जानें अपना 200वें मैच में रिकॉर्ड बनाने के बाद क्या बोली मिताली राज

भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) शुक्रवार को 200 वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई लेकिन इस धुरंधर खिलाड़ी के लिये 200 वनडे महज एक आंकड़ा है. मिताली राज (Mithali Raj) ने जनवरी 1999 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था. मिताली राज (Mithali Raj) शुक्रवार को 50 ओवरों के प्रारूप में अंतर्राष्ट्रीय मैचों का दोहरा शतक जमाने वाली पहली महिला बन गईं. छत्तीस बरस की मिताली राज (Mithali Raj) वनडे क्रिकेट में सात शतक समेत 51.33 की औसत से सर्वाधिक 6622 रन बना चुकी हैं.

Advertisment

मिताली राज (Mithali Raj) ने न्यूजीलैंड से सीरीज 2-1 से जीतने के बाद कहा, '200 महज एक आंकड़ा है लेकिन इतना लंबा सफर तय करके अच्छा लग रहा है.'

मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा, 'मैने 1999 से अब तक दुनिया भर में महिला क्रिकेट के विभिन्न चरण देखे हैं. आईसीसी के तहत आने के बाद हमें फर्क पता चला . मुझे खुशी है कि इतने लंबे समय तक देश के लिये खेल सकी.'

और पढ़ें: विश्व कप को लेकर राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए कही बड़ी बात 

मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा, 'जब मैने शुरू किया था तो मुझे लगा नहीं था कि इतनी दूर तक पहुंच सकूंगी . मेरा लक्ष्य सिर्फ भारत के लिये खेलना भर था लेकिन मैने कभी नहीं सोचा था कि इतने लंबे समय तक खेलूंगी.'

पिछले कुछ अर्से में पूर्व कोच रमेश पोवार के साथ मतभेदों के कारण सुर्खियों में रही मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा, 'जब आपको कैरियर लंबा हो तो कई चीजों का अनुभव होता है. मैने हालात के अनुरूप अपना खेल बदला है और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप चलने की कोशिश कर रही हूं.'

मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा, 'मैने उतार-चढाव, खुशियां सब देखी हैं. मैं उन सभी की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया.'

और पढ़ें: INDW vs NZW: 149 रन पर ALL OUT हुई टीम इंडिया, दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू पाए 6 खिलाड़ी 

वह अपने 200वें मैच में 28 गेंदों में नौ रन ही बना सकी. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 149 रन पर आउट हो गई. मिताली राज (Mithali Raj) ने दूसरे वनडे में नाबाद 63 रन बनाए. मिताली राज (Mithali Raj) 10 टेस्ट और 85 टी20 मैच भी खेल चुकी है.

Source : News Nation Bureau

Sports News India vs New Zealand Cricket News Mithali Raj 200 Odis Jhulan Goswami Mithali Raj ind vs nz women cricket Mithali Raj Word Record
      
Advertisment