logo-image

भारत-साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रमेश पवार को बनाया गया नया गेंदबाज कोच

29 अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में मनीष पांडे (Manish Pandey) भारत ए की कप्तानी करेंगे जबकि चौथे और पांचवें एकदिवसीय में श्रेयस अय्यर यह जिम्मा संभालेंगे.

Updated on: 27 Aug 2019, 07:02 PM

नई दिल्ली:

पूर्व ऑफ स्पिनर और महिला टीम के पूर्व कोच रमेश पोवार (Ramesh Powar) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ए के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिये भारत ए का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. बता दें कि इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही टीमों की घोषणा कर दी है. 29 अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में मनीष पांडे (Manish Pandey) भारत ए की कप्तानी करेंगे जबकि चौथे और पांचवें एकदिवसीय में श्रेयस अय्यर यह जिम्मा संभालेंगे. उभरते हुए युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubhman Gill) दोनों टीमों का हिस्सा होंगे. शुभमन के अलावा विजय शंकर, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और नितीश राणा भी दोनों टीमों का हिस्सा हैं.

बीसीसीआई (BCCI) अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा, ‘उन्हें दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ए श्रृंखला के लिये नियुक्त गया है.’

और पढ़ें: 85 की उम्र में संन्यास लेगा यह वेस्टइंडीज क्रिकेटर, खेल चुका है 20 लाख मैच, 7000 से ज्यादा चटकाए विकेट

गौरतलब है कि भारत की तरफ से दो टेस्ट और 31 वनडे खेलने वाले रमेश पोवार (Ramesh Powar) पिछले साल तब विवादों में फंस गये जब उनके महिला टीम की सीनियर खिलाड़ी मिताली राज से मतभेद हो गये थे. तब वह महिला टीम के मुख्य कोच थे.

भारत ए आगामी श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ए के खिलाफ दो चार दिवसीय और पांच एकदिवसीय मैच खेलेगा. वनडे श्रृंखला की शुरुआत गुरूवार से तिरूवनन्तपुरम में शुरू होगी.

पहले तीन एकदिवसीय के लिए भारत ए टीम
मनीष पांडे (Manish Pandey) (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (Shubhman Gill), अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, इशान किशन (विकेटकीपर), विजय शंकर, शिवम दूबे, क्रुणाल पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, खलील अहमद, नितीश राणा.

और पढ़ें: ICC Test Rankings: वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर पहली बार टॉप 10 में पहुंचे जसप्रीत बुमराह

चौथे और पांचवें एकदिवसीय के लिए भारत ए टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल (Shubhman Gill), प्रशांत चोपड़ा, अनमोलप्रीत सिंह, रिक्की भुई, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश राणा, विजय शंकर, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, इशान पोरेल.