Advertisment

IND W vs WI W: टीम इंडिया की शानदार जीत, ऋचा ने लगाया विनिंग शॉट

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का बुधवार को 9वां मैच भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ खेला गया. टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीतकर वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दर्ज की.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Indian Women Team

Indian Women Team( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का बुधवार को 9वां मैच भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ खेला गया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीतकर वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 118 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में टीम इंडिया ने 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 119 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की जीत में दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष ने अहम भूमिका निभाई. 

शेफाली ने दिलाई टीम को अच्छी शुरुआत 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना सलामी बल्लेबाजी करने आईं. दोनों खिलाड़ियों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. मंधाना ने 10 रनों की पारी खेला तो दूसरी सलामी बल्लेबाज 23 गेंदों का सामना करते हुए 28 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आईं जेमिमा रोड्रिग्स आज जल्द पवेलियन वापस लौट गईं. वह एक रन पर थीं तभी हेली मैथ्यूज ने अपनी ही गेंद पर कैच लपकर उनको पवेलियन भेज दिया. 

ऋचा घोष ने खेली शानदार पारी  

नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आईं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 33 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके निकले. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आईं ऋचा घोष ने 32 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 44 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 बाउंड्री जड़े. ऋचा ने चौका लगाकर टीम इंडिया को दूसरी जीत दिलाई.  

दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास 

टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी की 15 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने तीन विकेट लेकर इतिहास भी रच दिया. टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला गेंदबाज बन गईं हैं. उनके अलावा पूजा वस्त्राकर और रेणुका सिंह ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया. 

women's T20 World Cup Harmanpreet Kaur richa ghosh IND vs WI Women Score Deepti Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment