/newsnation/media/media_files/2025/12/29/ind-w-vs-sri-w-india-vs-sri-lanka-fifth-t20i-date-time-live-streaming-deatails-2025-12-29-11-03-15.jpg)
IND W vs SRI W india vs sri lanka fifth t20i date time live streaming deatails
IND W vs SRI W: भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में टीम इंडिया ने 4-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच पर सभी की नजरें टिकी होंगी. एक ओर जहां, हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी लास्ट मैच को जीतकर श्रीलंका को क्लीन स्वीप करना चाहेगी. वहीं, श्रीलंका की टीम जीत दर्ज करके जीत का खाता खोलकर पवेलियन लौटने के इरादे से उतरेंगी. तो आइए जानते हैं कि ये मैच कब, कहां और कितने बजे से शुरू होगा. साथ ही बताएंगे आपको की इस मैच को आप कहां लाइव देख सकते हैं.
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 30 दिसंबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के टॉस के लिए दोनों कप्तान 6.30 बजे मैदान पर आएंगे.
कहां देख सकेंगे चौथा टी-20?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच चौथा टी-20 मैच 30 दिसंबर यानि मंगलवार को खेला जाएगा. ये मैच भी विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. INDW vs SLW के बीच पांचवें टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर आएगी.
कहां FREE में देख सकेंगे मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच पांचवां टी-20 मैच आप बिलकुल फ्री में अपने मोबाइल और लैपटॉप पर देख सकते हैं. इसके लिए क्रिकेट फैंस को अपने फोन में जियो हॉट स्टार ऐप डाउनलोड करना होगा.
4-0 से जीत चुकी है टीम इंडिया
Another game in the bag ✅#TeamIndia register a 3⃣0⃣-run win and lead the series 4⃣-0⃣ 🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 28, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/9lrjb3dMqU#INDvSL | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/Pa4iFAYejx
5 मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती चारों ही मुकाबलों में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की है. ऐसे में भारत के पास इस सीरीज में 4-0 की बढ़त मौजूद है. अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच यदि भारत जीत लेता है, तो वह सीरीज में 4-0 की बढ़त बना लेगा. जबकि श्रीलंका की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें: हो गया कंफर्म... विराट कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी में एक और मैच, फिर जुड़ेंगे टीम इंडिया के साथ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us