/newsnation/media/media_files/2025/12/30/ind-w-vs-sl-w-2025-12-30-20-01-53.jpg)
IND W vs SL W
IND W vs SL W: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का पांचवां मुकाबला तिरुवंतपुरम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय क्रिकेट टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी, जिसके चलते टीम का स्कोर बड़ा नहीं बन सका. इस मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है.
नहीं मिली थी भारत को अच्छी शुरुआत
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी थी. भारत ने दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट शैफाली वर्मा के रूप में गंवा दिया, जो सिर्फ 5(6) रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद डेब्यूडेंट जी कमलिनी भी टिक नहीं पाईं और 12 रन बनाकर चलती बनीं. हरलीन देओल के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा, जो महज 13(11) रन बनाकर आउट हुईं. रिचा घोष 5 और दीप्ति शर्मा भी 7 रन पर आउट हो गई थीं.
In the groove! 💪
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 30, 2025
🎥 Fabulous ball-striking from #TeamIndia skipper Harmanpreet Kaur 👌
Updates ▶️ https://t.co/E8eUdWSj7U#INDvSL | @ImHarmanpreet | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/SBuASav64b
हरमनप्रीत कौर ने बनाई फिफ्टी
श्रीलंका के साथ खेले जा रहे पांचवें टी-20 मैच में हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया. हरमन ने 15वीं फिफ्टी लगाई. इस मुकाबले में कप्तान कौर ने 35 गेंदों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी लगाई. हरमन ने इस मैच में 43 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.14 का रहा.
Leading from the front 🫡
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 30, 2025
1⃣5⃣th T20I FIFTY for captain Harmanpreet Kaur 👏#TeamIndia 124/5 with 4 overs to go.
Updates ▶️ https://t.co/E8eUdWSj7U#INDvSL | @ImHarmanpreet | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/5pbGvzqVJ4
भारत ने श्रीलंका को दिया 176 रनों का लक्ष्य
पांचवें टी-20 मुकाबले में खराब शुरुआत से उबरकर टीम इंडिया ने श्रीलंका को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है. भले ही टीम इंडिया को शुरुआत में जल्दी-जल्दी झटके लगे हो, लेकिन फिर हरमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर बनाया. अब यदि लंकाई टीम को जीत दर्ज करनी है, तो 176 रन बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें: ये हैं साल 2025 में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी, टॉप पर पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us