/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/12/ind-vs-zim-74.jpg)
IND vs ZIM Weather Update( Photo Credit : Social Media)
IND vs ZIM Weather Update: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का चौथा मैच 13 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेला जाने वाला है. ये मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है. ऐसे में यदि इस मैच को भारत जीत लेता है, तो वह सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगा. तो आइए मैच से पहले आपको बताते हैं कि हरारे का वेदर शनिवार को कैसा रहने वाला है...
कैसा रहेगा हरारे का वेदर?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज का चौता मुकाबला शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. ऐसे में 13 जुलाई को हरारे के वेदर की बात करें, तो वहां बारिश की संभावना ना के बराबर है. लोकल समयानुसार मुकाबला दोपहर में खेला जाएगा और तब आसमान पूरा साफ होगा और तेज धूप रहेगी. तापमान 26 से 10 डग्री तक रह सकता है. हवा 10 से 15 किलोमीटर तक चलने की उम्मीद है. ह्यूमिडिटी 28% से 56% तक रहने की उम्मीद है. ऐसे में क्रिकेट फैंस को पूरा मैच देखने को मिलने वाला है. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में एक बार फिर बड़े-बड़े शॉट्स दिखेंगे.
भारत बनाम जिम्बाब्वे हेड टू हेड (IND vs ZIM Head to Head)
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 11 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 8 मैच भारत ने जीते हैं और 3 मैचों में जिम्बाब्वे ने बाजी मारी है. हेड टू हेड रिकॉर्ड्स देखकर तो यही लगता है कि टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. लेकिन, इसी सीरीज के पहले मैच में सिकंदर रजा की कप्तानी वाली टीम ने टीम इंडिया को धूल चटा दी थधी.
ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम: तदिवानाशे मारुमनी, वेस्ली माधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैडेंडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंडाई चतारा.
भारतीय क्रिकेट टीम: यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 MEGA AUCTION: कप्तान शिखर धवन को नहीं, इन 4 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है पंजाब किंग्स
Source : Sports Desk