ind vs zim odi series 2022 lalchand rajput news team india( Photo Credit : Twitter)
INDvsZim 2022 : भारतीय टीम जिम्बाब्बे के साथ 28 तारीख से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही क्योंकि उसके बाद विश्व कप और टी20 वर्ल्ड कप खेले जाने वाला है. ऐसे में जो खिलाड़ी अपनी फॉर्म में नहीं है तो इस सीरीज के जरिए अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे और जो भी कमियां टीम इंडिया के अंदर है उसको दूर करके इन दो बड़े टूर्नामेंट में टीम उतरना चाहेगी. वहीं दूसरी तरफ जिम्बाब्बे की बात करें तो जिम्बाब्बे की टीम ने जिस तरीके से बांग्लादेश को वनडे और टी-20 सीरीज में मात दी उसको देखकर तो यही कहा जा रहा है कि कहीं ना कहीं टीम इंडिया को टक्कर देते हुए जरूर नजर आ सकती है. जिम्बाब्बे के कोच पहले ही बोल चुके हैं कि भारत हमें हल्के में ना लें क्योंकि हम अब वह पहले वाली टीम नहीं है जो कोई भी हमें आकर हराकर चला जाता था. इसी बीच एक भारतीय है जो जिंबाब्वे की मदद करेगा टीम इंडिया को हराने के लिए. कौन है वह उसके बारे में बताते हैं आपको.
यह भी पढ़ें - IND vs ZIM 1st ODI : आ गए दीपक चाहर, अब नो टेंशन!
वह खिलाड़ी है भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज लालचंद राजपूत. लालचंद राजपूत इस समय जिम्बाब्बे टीम के टेक्निकल डायरेक्टर है और टीम को जिताने में लगे हुए हैं. आपको बताते चलें कि लालचंद राजपूत पहले जिंबाब्वे टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं. ऐसे में वह सारे गुण राजपूत जिम्बाब्बे टीम को देना चाहेंगे जिससे टीम भारत को टक्कर दे सके.
लालचंद राजपूत और लक्ष्मण दोस्त भी रह चुके हैं. लक्ष्मण टीम इंडिया के इस दौरे के लिए हेड कोच बने हुए हैं. आपको बताते चलें कि राजपूत की कोचिंग में राहुल, गायकवाड, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा जैसे बड़े खिलाड़ी एनसीए का हिस्सा रह चुके हैं.