/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/06/ind-vs-zim-live-18.jpg)
IND vs ZIM Live( Photo Credit : Social Media)
IND vs ZIM Live : भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मैच आज हरारे में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन दिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. अब जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. इस मैच में एक नई टीम इंडिया दिखाई देगी जो युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है. कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि तीन खिलाड़ी डेब्यू करेंगे. अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. बता दें कि रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद भारत का यह पहला टी20 मैच है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद.
जिम्बाब्वे: तदिवनाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडेंडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंदई चतारा.
ऐसा है दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड
भारत और जिम्बाब्वे के बीच अबतक कुल 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 6 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 2 में जिम्बाब्वे ने बाजी मारी है. पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था और भारत ने जीत दर्ज की थी.
आखिरी बार धोनी की कप्तानी में हारा है भारत
साल 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी. जिम्बाब्वे ने सीरीज के पहले ही टी20 मैच में भारत को 2 रनों से हराया था. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत 168 रन ही बना सका. भारत के लिए मनीष पांडे ने 48 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और भारत को हार झेलनी पड़ी थी.
Source : Sports Desk