IND vs ZIM: तीसरा टी 20 मैच जीतते ही भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टी 20 में जिंबाब्वे को 23 रन से हरा दिया. म इंडिया ने इस जीत के साथ ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टी 20 में जिंबाब्वे को 23 रन से हरा दिया. म इंडिया ने इस जीत के साथ ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

author-image
Publive Team
New Update
Indian Cricket Team

Indian Cricket Team ( Photo Credit : Social Media )

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टी 20 में जिंबाब्वे को 23 रन से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान प र 182 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने 66 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 49 रन की पारी खेली थी. 183 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी जिंबाब्वे 6 विकेट पर 159 रन बना सकी और 23 रन से मैच हार गई. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Advertisment

पहली टीम बनी भारत 

जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरा मैच जीतते ही भारतीय टीम के नाम एक बड़ा उपलब्धि दर्ज हो गई. ये जीत टी 20 क्रिकेट में भारत की 150 वीं जीत थी. 2006 से लेकर 2024 में जिंबाब्वे दौरे के तीसरे मैच तक भारतीय टीम ने कुल 230 टी 20 मैच खेले हैं. इसमें 150 मैच में जीत मिली है जबकि 69 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 11 मैचों के परिणाम नहीं आए हैं. भारतीय टीम टी 20 में 150 जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बनी है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:  

 https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

टी 20 फॉर्मेट में सर्वाधिक 5 सफल टीमें 

भारतीय टीम 230 मैचों में 150 जीत के साथ पहले, 245 मैच में 142 जीत के साथ पाकिस्तान दूसरे, न्यूजीलैंड 220 मैच में 111 जीत के साथ तीसरे, 109 मैच में 105 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया चौथे और 185 मैच में 104 जीत के साथ साउथ अफ्रीका 5 वें स्थान पर है.  सबसे ज्यादा जीत के साथ सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी भारतीय टीम  के नाम है. टी 20 में जीत के आधार पर टॉप 5 टीमों में भारत ने 2 बार, पाकिस्तान ने 1 बार और ऑस्ट्रेलिया ने 1 बार टी 20 विश्व कप का खिताब जीता है. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड खिताब जीतने में सफल नहीं रही हैं. न्यूजीलैंड ने 2021 का और साउथ अफ्रीका ने 2024 विश्व कप का फाइनल खेला है. 

यह भी पढ़ें- Hardik Pandya: नताशा से तलाक की खबरों के बीच क्या रशियन मॉडल को डेट कर रहे हार्दिक पांड्या? जानें खबर की सच्चाई

Source : Sports Desk

Cricket News Hindi Indian Cricket team Sports News Hindi IND vs ZIM T20 cricket Most win in T20
      
Advertisment