Advertisment

IND vs ZIM: कप्तान के रुप में पहला मैच गंवाने से निराश शुभमन गिल, बताई हार की वजह

IND vs ZIM: बतौर कप्तान अपना पहला मैच गंवाने वाले शुभमन गिल काफी निराश नजर आए और उन्होंने हार का कारण खराब बल्लेबाजी को बताया.

author-image
Publive Team
New Update
IND vs ZIM Shubman Gill

IND vs ZIM: कप्तान के रुप में पहला मैच गंवाने से निराश शुभमन गिल( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

IND vs ZIM: जिंबाब्वे के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. उन्हें भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान के रुप में देखा जाता है इसलिए उम्मीद थी कि वे इस दौरे पर में अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाएंगे. एक बेहतरीन बल्लेबाज के रुप में अपनी पहचान बना चुके शुभमन गिल के लिए बतौर कप्तान नई पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत को पहले टी 20 में जिबाब्वे ने 13 रन से हरा दिया. टीम के लिए ये हार काफी कचोटने वाली है क्योंकि लक्ष्य बड़ा नहीं था. गिल भी हार से निराश से और उन्होंने हार के कारणों पर चर्चा की.

इस वजह से हारे मैच 

हार के बाद शुभमन गिल ने कहा, हमने गेंदबाजी अच्छी की लेकिन बल्लेबाजी के दौरान काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया. बैटिंग से पहले हमने क्रीज पर समय बिताने और क्रिकेट का आनंद लेते हुए लक्ष्य का पीछा करने की बात की थी लेकिन हम अपनी योजना को ठीक से लागू नहीं कर सके. बल्लेबाज जल्दीबाजी में थे. इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. मैं शायद पारी की अंत तक रहता तो परिणाम अच्छा होता. मैं गलत तरीके से आउट हुआ. जब आप 115 रन का पीछा कर रहे हों और आपका नंबर 10 बल्लेबाज आउट हो, तो आप जानते हैं कि कुछ गड़बड़ है. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. 

116 रन नहीं बना सकी भारतीय टीम 

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. रवि विश्नोई के 4 विकेट की बदौलत भारत ने जिंबाब्वे को 115 पर रोक दिया था. लेकिन भारतीय टीम 116 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और आखिरी ओवर की 5 वीं गेंद पर 102 रन पर सिमट गई. भारत के लिए सर्वाधिक 31 रन कप्तान गिल ने बनाए जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 27 और आवेश खान ने 16 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 2 अंक में नहीं पहुँच सका. 17 रन बनाने और 3 विकेट लेने वाले जिंबाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 

यह भी पढ़ें- IND vs ZIM: पहले टी 20 में हार से भारत को बड़ा नुकसान, इतिहास रचने से चूकी टीम इंडिया

Source : Sports Desk

india vs Zimbabwe Sports News Hindi Shubman Gill Statement Shubman Gill Captain Shubman Gill IND vs ZIM IND vs ZIM 1st T20 Cricket News Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment