/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/08/india-tour-of-west-indies-2023-schedule-fixtures-squads-98.jpg)
ind vs wi virat kohli and rohit sharma have to make run in this series( Photo Credit : Twitter)
IND vs WI Kohli and Rohit: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए टीम की स्क्वाड में तिलक वर्मा (Tilak Verma), यशस्वी जयसवाल और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को शामिल किया गया है. हालांकि, IPL 2023 में दमदार प्रदर्शन करने वाले KKR के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मौका नहीं मिला है. इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
कप्तान रोहित और कोहली का है असली टेस्ट
ये सीरीज टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है. कप्तान रोहित के साथ किंग कोहली यानी विराट कोहली के लिए. अगर दोनों ही खिलाड़ी इस सीरीज में फेल रहे तो आने वाले समय में मुश्किल हो सकती है. वैसे भी दोनों को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. रोहित का फॉर्म पिछले कुछ समय से साथ नहीं दे रहा है. वहीं कोहली को भी दिखाना है कि अनुभव भी युवा जोश के साथ चाहिए.
ये भी पढ़ें : Sourav Ganguly Birthday : 2008 में गांगुली ने बनाया था वो रिकॉर्ड, जो अगले 100 सालों में भी नहीं टूटेगा
रोहित के ऊपर जिम्मेदारी ज्यादा है, क्योंकि रोहित एक ओपनर के तौर पर खेलेंगे. टीम को अच्छी शुरुआत रोहित ही दिला सकते हैं. लेकिन एक बात ये सोचने की है कि वेस्टइंडीज की टीम टी20 सीरीज में बड़ी टीम मानी जाती है. टेस्ट और वनडे में जब वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम कुछ खास नहीं कर पाती, उसमें कोहली और रोहित को टीम में जगह दी गई है. साफ संकेत है कि रोहित और कोहली की टी20 सीरीज से छुट्टी तय है. इसलिए वनडे और टी20 दो ही फॉर्मेट इन बड़े खिलाड़ियों के पास बचे हैं.