IND vs WI : त्रिनिदाद में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 352 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया है. देखा जाए, तो वनडे में ये टारगेट चेज करने लायक है, मगर टीम इंडिया के पास वो गेंदबाजी है, जो मेजबानों को रोककर टीम इंडिया को जीत दिला सकता है. भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों ने इस मैच में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है...
Team India ने दिया 352 का टारगेट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की. ईशान किशन और शुभमन गिल, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर बरस पड़े और पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़ दिए. तभी ईशान किशन (77) के रूप में टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा. तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 8(14) रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, फिर संजू सैमसन और गिल ने पार्टनरशिप बनाई. सैमसन ने 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शतक की ओर बढ़ रहे शुभमन गिल 85(92) के स्कोर पर विकेट गंवा बैठे और शतक से चूक गए. सूर्यकुमार यादव भी 35(30) के स्कोर पर चलते बने.
हार्दिक पांड्या ने अहम मुकाबले में 52 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेली है. वहीं आखिर में दूसरे छोर से रवींद्र जडेजा 8(7) के स्कोर पर नाबाद लौटे. इस तरह टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए. अब यदि यहां से वेस्टइंडीज को जीतना है, तो 352 रन बनाने होंगे.
ये भी पढे़ं : कप्तान रोहित, कोच द्रविड़ या फिर कोई और... कौन चुनता है प्लेइंग-XI?
भारतीय गेंदबाजों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी
बल्लेबाजों ने तो अपना काम कर दिया है, अब तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों के कंधों पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी है. हालांकि, 352 रन डिफेंड करना भारतीय गेंदबाजों के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाला है.