IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है. दौरा बड़ा है. क्योंकि ठीक इसके बाद एशिया कप 2023 खेला जाएगा और इसके बाद होना है विश्व कप 2023. इसलिए टीम इंडिया कोई भी कोताही नहीं करना चाहेगी. टीम चाहेगी कि हर एक मुकाबला जीत कर अपने आत्मविश्वास को बढ़ाया जाए. हालांकि टीम के लिए सीरीज आसान नहीं होने वाली है. टेस्ट में कह सकते हैं कि भारत का दबदबा रहे. लेकिन टी20 और वनडे फॉर्मेट में टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. आपको बताते हैं वेस्टइंडीज की उन तीन ताकतों के बारे में जिनसे टीम इंडिया को बच कर रहना होगा.
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज खेलते हैं बैखोफी से
शॉर्ट फॉर्मेट की बात जब भी आती है तो वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बैखोफ होकर बल्लेबाजी करते हैं. आंकड़ो की बात करें तो टी 20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 120 से अमूमन ऊपर रहता ही है. जो किसी भी टीम के गेंदबाजों के ऊपर प्रेशर बढ़ा देता है.
ये भी पढे़ं : सचिन तेंदुलकर के 2 अनचाहे रिकॉर्ड्स, जिन्हें शायद ही जानते होंगे आप
प्लान ए, प्लान बी की नहीं है कोई कमी
साल 2018 के टी20 विश्व कप के सेमिफाइनल में हम देख ही चुके हैं कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के पास प्लान की कोई कमीं नही रहती है. भारत के दिए हुए पहाड़ जैसे टारगेट को वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने आसान बना दिया था. इसलिए टीम को अपने पास भी प्लान की कोई कमी नहीं रखनी है.
ये भी पढ़ें : एक इंस्टा पोस्ट से इतना कमाते हैं विराट, जितने में आप खरीद लेंगे गाड़ी-बंगला
स्पिन को खेलने की अच्छी है कला
सभी जानते हैं कि टीम इंडिया के पास अच्छे स्पिनर्स हैं. लेकिन वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अच्छी तरह से स्पिनर को खेल लेते हैं. यानी टीम इंडिया का ये दांव टीम पर उल्टा काम कर सकता है. टीम की ताकत कमजोरी में बदल सकती है.