logo-image

IND vs WI ODI Series : भारत खेलेगा अपना 1000वां मैच, बनेगा विश्व का पहला देश

IND vs WI ODI Series :1000 वां मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में 6 फरवरी के दिन खेला जाएगा.

Updated on: 05 Feb 2022, 08:47 AM

नई दिल्ली:

IND vs WI ODI Series : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से 3 वन डे की सीरीज शुरू हो जाएगी. भारत पहले मैच के लिए जैसे ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगा वैसे ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेगा. कोई भी देश ऐसा कमाल नहीं कर सका है. कमाल ये कि भारत का वो मैच 1000वां मैच होगा. यानी भारत दुनिया का पहला देश बन जाएगा जो 1000वां मैच खेलेगा. अगर तीनों फॉर्मेट की बात करें तो भारत दूसरा देश होगा क्योंकि इससे पहले इंग्लैंड 1045 टेस्ट मैच खेल चुका है.

भारत ने पहला वन डे मैच अजीत वाडेकर की कप्तानी में साल 1974 में खेला था. साथ ही अगर प्लेयर्स की बात करें तो भारत के लिए 242 खिलाड़ी वन डे मैच खेल चुके हैं. भारत ने 100 वां वनडे मैच 1986 में कपिल देव की कप्तानी में खेला. और 200 वां मैच 1992 में मोहम्‍मद अजहरुद्दीन की कप्‍तानी, 300 वां 1996 में सचिन तेंदुलकर की कप्‍तानी में, 400वां मैच 1999 में मोहम्‍मद अजहरुद्दीन की कप्‍तानी में, 500वां मैच 2002 में सौरव गांगुली की कप्‍तानी में, 600वां मैच वीरेंद्र सहवाग की कप्‍तानी में 2005 साल में, 700वां मैच 2008 में एमएस धोनी की कप्‍तानी में खेला गया, 800वां और 900वां मैच 2012, 2016 में धोनी की कप्‍तानी में ही खेला गया. अब 1000 वां मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में 6 फरवरी के दिन खेला जाएगा.