Advertisment

IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ इन 5 भारतीय बॉलर्स ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, एक भी टीम का नहीं है हिस्सा

India vs West Indies : भारत और वेस्टइंडीड के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमें डोमिनिका में आमने-सामने होंगी.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
वेस्टइंडीज के खिलाफ इन 5 भारतीय बॉलर्स ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ इन 5 भारतीय बॉलर्स ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs West Indies : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे, जबकि वेस्टइंडीज की कमान क्रेग ब्रेथवेट संभालेंगे. वेस्टइंडीज क्रिकेट अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. टीम इस साल भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर पाई है. ऐसे में वेस्टइंडीज को उसी के घर में हराना टीम इंडिया के लिए आसान होगा. आइए जानते हैं इन भारतीय गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

कपिल देव (Kapil Dev)

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम है. उन्होंने 25 मैचों में 89 विकेट अपने नाम किए हैं.  

अनिल कुंबले (Anil Kumble)

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में 76 विकेट हासिल किए हैं. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप का बायकॉट करने की भूल नहीं करेगा पाकिस्तान, भुगतने पड़ जाएंगे ये परिणाम! 

श्रीनिवास वेंकटराघवन (Srinivas Venkataraghavan)

श्रीनिवास वेंकटराघवन वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 23 टेस्ट मैचों में 68 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 95 रन देकर 5 विकेट झटका उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 

भागवत चंद्रशेखर ( Bhagwath Chandrasekhar)

भागवत चंद्रशेखर ने इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 टेस्ट मैचों में 65 विकेट लिए हैं. जिसमें 157 रन देकर 7 विकेट झटकना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली फिर बनेंगे टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान? पूर्व चीफ सेलेक्टर की मांग

बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi)

बिशन सिंह बेदी वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 62 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 82 रन देकर 5 विकेट झटकना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 

India vs West Indies Bishan Singh Bedi India vs West Indies 1st Test Srinivas Venkataraghavan IND vs WI 1st Test most wickets against west indies Bhagwath Chandrasekhar Anil Kumble Kapil Dev
Advertisment
Advertisment
Advertisment