INDvsWI: कोहली ने 'विराट' शतक के साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 36वां शतक पूरा किया. उन्होंने 107 गेंदों की पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाए.

विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 36वां शतक पूरा किया. उन्होंने 107 गेंदों की पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाए.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
INDvsWI: कोहली ने 'विराट' शतक के साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर

गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में 8 विेकेट से जीत दर्ज की. इस स्टेडियम में भारत की यह पहली वनडे जीत है. रोहित 117 गेंद में 15 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 152 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं विराट ने अपना बेहतरीन फॉर्म बरकरार रखते हुए 107 गेंद में 140 रन बनाए जिसमें 21 चौके और दो छक्के शामिल थे.

Advertisment

विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 36वां शतक पूरा किया. उन्होंने 107 गेंदों की पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाए. कोहली का घर में यह 15वां शतक है, इतना ही नहीं रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली का यह 22वां शतक है जो कि किसी भी बल्लेबाज के तौर पर सबसे अधिक है.

कोहली ने बतौर कप्तान भी अपना 14वां शतक पूरा किया जिसके साथ ही वह एक कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक बनाने में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (22) के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

और पढ़ें: INDvsWI: रोहित शर्मा ने तोड़ा मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, इस मामले में निकले सबसे आगे 

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली बन गए हैं, उन्होंने अब तक 5 शतक लगाए हैं. कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ते सबसे तेज 60 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

विराट कोहली ने ODI मैचों में अब तक 36 और टेस्ट में 24 शतक लगाए हैं. ऐसा करने के लिए उन्होंने कुल 386 पारियां ली जो कि सचिन तेदुलकर की अपेक्षा 40 पारियां कम हैं. सचिन तेंदुलकर ने 60 शतक पूरा करने में 426 पारियां खेली थी.

कप्तान विराट कोहली के 140 रनों की बदौलत वह लगातार 3 साल तक 2 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं. विराट ने पहली बार 2016 में 2000 हजार रन बनाए थे. इससे पहले सचिन तेदुलकर ने 1996 से 1998 के बीच लगातार 3 साल तक 2 हजार रन बनाने का कारनामा किया था.

और पढ़ें: INDvsWI: सहवाग-सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ सबसे आगे पहुंची विराट-रोहित की जोड़ी 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (2002 से 2004) और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (2015 से 2017) भी यह कारनामा कर चुके हैं.

गौरतलब है कि रोहित शर्मा के नाबाद 152 रन और कप्तान विराट कोहली की 140 रन की पारी की मदद से भारत ने कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्ट इंडीज को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढत बना ली.

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Sachin tendulkar virat kohli century ODI Cricket India vs West Indies
      
Advertisment