Advertisment

INDvsWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से पहले विराट-शास्त्री ने गिनाए फायदे, कहा- रायडू- खलील सबसे बड़ी खोज

कोहली ने यहां एकदिवसीय मैच के बाद कहा, 'मैं दो क्षेत्रों के बारे में सोच सकता हूं. तीसरे सीमर के रूप में खलील ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
INDvsWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से पहले विराट-शास्त्री ने गिनाए फायदे, कहा- रायडू- खलील सबसे बड़ी खोज

भारतीय खिलाड़ी अंबाती रायडू और खलील अहमद (Source- File Photo)

Advertisment

भारत के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि अंबाती रायडू नंबर चार पर एक बल्लेबाज के रूप में और खलील अहमद एक तेज गेंदबाज के रूप में वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज की सबसे बड़ी खोज हैं.

कोहली ने यहां एकदिवसीय मैच के बाद कहा, 'मैं दो क्षेत्रों के बारे में सोच सकता हूं. तीसरे सीमर के रूप में खलील ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भगवान न करे, अगर भुवी या बुमराह को कुछ होता है तो खलील का टीम में होना अच्छा है. वो विकेट ले सकते हैं. रायडू ने भी नंबर चार पर जिम्मेदारी के साथ खेला है. दो क्षेत्रों पर हमारी नजर थी (सीरीज से पहले) और हमें दो विकल्प मिले हैं.'

शास्त्री ने भी कप्तान की बात को ही दोहराया.

और पढ़ें: B’DAY SPECIAL : आस्‍ट्रेलिया में वो 281 रनों की पारी और भारी उलटफेर को फैंस कभी भुला नहीं पाएंगे

शास्त्री ने कहा, 'मैं रायडू से बहुत खुश हूं. टीम में कुछ साल बाद वापसी करना आसान नहीं होता. आप खुद को व्यक्त कर सकते हैं लेकिन फिर भी आप आपने कदम पीछे खींच कर रखते हैं क्योंकि कुछ खराब प्रदर्शन से आप टीम में अपनी जगह खो सकते हैं. उन्होंने दबाव को अच्छे से झेला और आखिरी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया.'

उन्होंने तेज गेंदबाज खलील की भी तारीफ की. 

शास्त्री ने कहा, 'बाएं हाथ के गेंदबाज उपयोगी साबित हो सकते हैं. खलील युवा हैं, उनके पास अनुभव की कमी है लेकिन उनके पास विविधता है और आक्रामकता है. वह अपनी रफ्तार बढ़ा लें तो फिर बहुत प्रभावशाली साबित होंगे.'

और पढ़ें:  INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम विजयी रहेगी: सचिन तेंदुलकर 

दोनो टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज रविवार को होगा. 

Source : IANS

Oshane Thomas Khaleel Ahmed Ambati Rayudu Jason holder India vs West Indies 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment