INDvsWI: शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव वनडे टीम में शामिल, BCCI ने किया ऐलान

बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए चोटिल शार्दुल ठाकुर के स्थान पर उमेश यादव को टीम में शामिल किया है.'

बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए चोटिल शार्दुल ठाकुर के स्थान पर उमेश यादव को टीम में शामिल किया है.'

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
INDvsWI: शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव वनडे टीम में शामिल, BCCI ने किया ऐलान

भारतीय गेंदबाज उमेश यादव

वेस्ट इंडीज के खिलाफ शुक्रवार को डेब्यू टेस्ट में केवल 10 गेंद डालने के बाद मैदान छोड़कर जाने वाले शार्दुल ठाकुर एकदिवसीय मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले उमेश यादव को उनकी अच्छी गेंदबाजी का फल मिला है और उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है.

Advertisment

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए चोटिल शार्दुल ठाकुर के स्थान पर उमेश यादव को टीम में शामिल किया है.'

बयान के मुताबिक, 'ठाकुर को चोट लगी है जिसके कारण वह पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.'

और पढ़ें: जानें क्यों क्रिकेट में जीरो पर आउट होने पर कहा जाता है 'डक', पहली बार कहां हुआ था इस्तेमाल 

ठाकुर को विराट कोहली ने हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पदार्पण का मौका दिया था लेकिन 1.4 ओवर में ही वह चोटिल होकर बाहर चले गए थे और टेस्ट मैच खत्म होने तक भी वापस नहीं आए थे.

शार्दुल को दाहिने पैर में चोट लगी थी. मैदान से बाहर जाने के बाद उनका स्कैन किया गया था.

बता दें कि शार्दुल ठाकुर की गैरमौजूदगी में भारत के पास तेज गेंदबाजी में अकेले उमेश यादव थे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट झटक डाले. उनके इस प्रदर्शन के बाद कप्तान विराट ने बयान दिया था कि वह उमेश के इस प्रदर्शन से खुश हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के दावेदर हैं.

और पढ़ें: IndvsPak: भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर PCB अध्यक्ष का बयान, कहा- क्रिकेट से ही सुधरेंगे रिश्ते 

अब भारतीय किकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि उमेश शार्दुल की जगह वनडे टीम में शामिल किए गए हैं.

Source : News Nation Bureau

India vs West Indies Umesh Yadav India vs West Indies 2018 Shardul Thakur Virat Kohli
Advertisment